Friday, April 18, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politicsआदमपुर उपचुनाव: भाजपा ने जारी की 35 स्टार प्रचारों की सूची, पढिए..प्रचार...

आदमपुर उपचुनाव: भाजपा ने जारी की 35 स्टार प्रचारों की सूची, पढिए..प्रचार करने आएंगे ये नेता

सीएम मनोहरलाल, ओपी धनखड़ और राव इंद्रीजत सहित सभी बड़े नेता आएंगे आदमपुर

जन सरोकार ब्यूरो | चंडीगढ़

आदमपुर उपचुनाव को लेकर बुधवार को भव्य बिश्नोई के नामांकन पत्र भरनेे के बाद भाजपा ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। पार्टी ने उप चुनाव के लिए 35 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें प्रदेश केबिनेट में भाजपा के सभी कैबिनेट मंत्री, केद्रीय केबिनेट के राज्य के मंत्री और राज्यसभा सांंसद शामिल हैं। इसके अलावा कैप्टन अभिमन्यू सहित कई पूर्व मंत्री भी भव्य बिश्नोई के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी आदमपुर में चुनाव प्रचार के लिए आंएगे, इसके अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ भी कई बार प्रचार करने के लिए आदमुपर आएंगे।

बड़ोदा और ऐलनाबाद उपचुनाव हारी थी सरकार

यहां बता दें कि पिछले तीन साल में इस सरकार में अब तक तीन उप चुनाव हो चुके हैं। पहला उप चुनाव बड़ोदा में हुआ था जिसमें गठबंधन के प्रत्याशी इंटरनेशनल बॉक्सर योगेशवर दत्त कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भालू से हार गए थे। इसके बाद अभय सिंह चौटाला के किसान आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा देने के बाद हुए उप चुनाव में भी गठबंधन प्रत्याशी गोबिंद कांडा चुनाव नहीं जीत पाए थे।

कांग्रेस और इनेलो में उम्मीदवार को लेकर फंसा है पेंच

आम आदमी पार्टी और भाजपा के उम्मीदवार नॉमिनेशन भर चुके हैं, लेकिन अब तक इनेलो और कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है। हालांकि कांग्रेस पार्टी से जयप्रकाश उर्फ जेपी का चुनाव लड़ना तय है लेकिन अब तक अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

14 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नामांकन

आदमपुर उपचुनाव के लिए अब तक दो मुख्य पार्टियों के उम्मीदवार नाम भर चुके हैं। उपचुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी 14 अक्टूबर तक अपना नोमिनेशन कर सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आज शाम तक कांग्रेस और इनेलो अपने उम्मीदवार फाइनल कर देगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments