उपचुनाव में भव्य और कुलदीप के पोस्टर में जजपा नेताओं की फोटो नहीं हाेने पर दिग्विजय ने जताई हैरानी

जन सरोकार न्यूज | आदमपुर
आगामी 3 नवंबर को हाेने वाले आदमपुर चुनाव को लेकर अब तक लगभग मौत मुद्रा में बैठी जन नायक जनता पार्टी ने कल कार्रकारिणी की बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी आदमपुर उपचुनाव लड़ने या नहीं लड़ने पर विचार करेगी। यह बैठक अजय चौटाला की अध्यक्षा में होगी जिसमें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहेंगे। इसको लेकर पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आदमपुर चुनाव को लेकर पार्टी कल की बैठक में मंथन करेगी तथा इसके बाद ही पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
पिछले दोनों उपचुनाव नहीं लड़ी थी जजपा
गठबंधन सरकार के इन तीन सालों में अब तक प्रदेश में 2 उपचुनाव हो चुके हैं। दोनों ही उपचुनावों में जन नायक जनता पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन किया था। क्योंकि भजनलाल परिवार और देवीलाल परिवार हिसार लोकसभा में आमने-सामने रहे हैं इसलिए आदमपुर उपचुनाव में जजपा की भूमिका अहम रहने वाली है।
पोस्टर से जजपा नेताओं की फोटो गायब
उपचुनाव में भव्य बिश्नोई को भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने पर भाजपा के सभी नेताओं के फोटों के साथ आदमपुर में पोस्टर लगे हैं लेकिन इनमें जजपा के किसी भी नेता का जिक्र नहीं है। इसको लेकर दिग्विजय चौटाला ने हैरानी जताई और कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व गठबंधन को लंबा चलाने की बात कह रहा जबकि लोकल नेताओं की ऐसी हरकत उनके समझ से परे है।
उम्मीदवार तय करतेे समय भी नहीं ली गई राय
उपचुनाव की घोषणा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार को लेकर भी बैठक की थी, हालांकि यह तय था कि कुलदीप बिश्नोई या उनके बेटे को ही उम्मीदवार बनाया जाना है लेकिन फिर भी इसके लिए गठबंधन की अलग से कोई बैठक नहीं हुई तथा भाजपा ने अपने स्तर पर ही भव्य को उम्मीदवार घोषित कर दिया।