asd
Friday, November 8, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeDesh-Duniyaडिप्लोमा इंजीनियरिंग में रिक्त सीटों के लिए दाखिले की प्रक्रिया अंतिम चरण...

डिप्लोमा इंजीनियरिंग में रिक्त सीटों के लिए दाखिले की प्रक्रिया अंतिम चरण में, 21 तक होंगे दाखिले

पात्रता परीक्षा की डीएमसी, चरित्र प्रमाण पत्र, मेडिकल प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, एंटीरैगिंग अंडरटेकिंग (विद्यार्थी और माता-पिता) आदि की दो सत्यापित कॉपी तीन पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य साथ लाएं।

फतेहाबाद, 17 अक्टूबर।
राजकीय बहुतकनीकी धांगड़ में डिप्लोमा इंजीनियरिंग व लेटरल एंट्री डिप्लोमा इंजीनियरिंग में रिक्त सीटों के लिए दाखिले की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। संस्थान की प्राचार्या मंजू ने बताया कि जो विद्यार्थी 10वीं व 12वीं (पीसीएम)/आईटीआई (2 वर्षीय) पास है, वे 21 अक्टूबर की सायं 5 बजे तक संस्थान में उपस्थित होकर दाखिला करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इंजीनियर लेटरल एंट्री वाले विद्यार्थी आवेदन फार्म के साथ दसवीं एवं पात्रता परीक्षा की सत्यापित कापी संलग्र करें और सभी अभ्यार्थी रिपोर्टिंग के समय अपने मूल दस्तावेज व पात्रता परीक्षा की डीएमसी, चरित्र प्रमाण पत्र, मेडिकल प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, एंटीरैगिंग अंडरटेकिंग (विद्यार्थी और माता-पिता) आदि की दो सत्यापित कॉपी तीन पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य साथ लाएं। प्राचार्या ने बताया कि दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन फॉर्म के साथ अपने जरूरी दस्तावेज जमा करवाकर पहले आओ पहले पहले पाओ के आधार पर दाखिला ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन फार्म संस्थान की वेबसाइट www.gpdhangar.ac.in से भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि धांगड़ निवासी अभ्यार्थियों के लिए प्रत्येक ब्रांच में अलग से 2 सीटें आरक्षित है वे भी अपने मूल निवासी प्रमाण पत्र के साथ संस्थान में आकर अपना दाखिला ले सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments