asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaसूर्य ग्रहण मेले को लेकर एडवाइजरी, 25 को जुड़ेंगे लाखों लोग

सूर्य ग्रहण मेले को लेकर एडवाइजरी, 25 को जुड़ेंगे लाखों लोग

जन सरोकार ब्यूरो।

कुरुक्षेत्र। दीवाली के अगले दिन यानि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण होगा। इसलिए कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर पर इस दिन सूर्य ग्रहण मेले को लेकर जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अवसर पर देश-विदेश से करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जिसके मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा आमजन व आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कुरुक्षेत्र सूर्यग्रहण मेले में आने वाले ट्रैफिक के अतिरिक्त अन्य ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है।

25 अक्तूबर को लगने वाले सूर्यग्रहण मेले में पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उमीद है। इसलिए प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 20 सेक्टरों में बांटा है। सभी सेक्टरों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टरों का निरीक्षण करेंगे और खामियां देख उन्हें दुरुस्त कराएंगे।
लघु सचिवालय में मेला प्रशासक एवं अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने तैयारियों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों को बैठक ली और दिशा निर्देश दिए। इससे पहले एडीसी ने मेला अधिकारी एवं एसडीएम सुरेंद्र पाल, सीटीएम एवं केडीबी के सीईओ चंद्रकांत कटारिया ने सहित अन्य अधिकारियों से अभी तक की गई तैयारियों की फीडबैक भी ली।

एडीसी ने कहा कि पुलिस प्रशासन सुरक्षा, केडीबी प्रशासन ब्रह्मसरोवर व सन्निहित सरोवर में स्वच्छ जल और लाइटिंग, नप सफाई, जन स्वास्थ्य विभाग पीने के पानी, शौचालय व सीवरेज, लोक निर्माण सड़कों को दुरुस्त करने की व्यवस्था सहित अन्य विभाग अपने विभागीय स्तर पर प्रबंध करेंगे। नप के अधिकारी रविवार तक शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे, 200 डस्टबिन और शहर के फवारों को ठीक करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा रोजाना शहर की सफाई व्यवस्था पर पूरा फोकस रखेंगे।

उन्होंने कहा कि मेले को लेकर हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की तरफ से यात्रियों की सुविधा को जहन में रखते हुए पांच अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं, जिनमें विजडम वर्ल्ड स्कूल सेक्टर-आठ, भवानी खेड़ा-बहादुरपुरा चौक झांसा रोड, पारस धर्मकांटा झांसा रोड, मिर्जापुर कैथल रोड, पिहोवा रोड पर राज पैलेस के पास शामिल है। इसके अलावा अस्थाई बस अड्डों से मेला क्षेत्र ब्रह्मसरोवर के आसपास तक यात्रियों को लाने के लिए 10 मिनी बसें चलाने का भी प्रस्ताव है। यह बसें भीड़ को जहन में रखकर ही चलाई जाएंगी।
बाक्स

15 जगहों पर बनेंगे पार्किंग स्थल
पुलिस प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए 15 जगहों पर पार्किंग चिह्नित की गई है। यह पार्किंग स्थल हुडा कार्यालय, सेक्टर-4, सम्राट भवन उमरी चौक, सेक्टर-30, सेक्टर-आठ में विजडम वर्ल्ड स्कूल के सामने बनाई गई है। एसपी निवास के सामने पार्किंग, सेक्टर-10 कुरुक्षेत्र में बस स्टैंड के पीछे, राधा मृदुल बिहारी मंदिर के सामने पिपली बाईपास वशिष्ठ कालोनी, श्याम कॉलोनी झांसा रोड, पारस धर्म कांटा अस्थायी बस स्टैंड, खादी ग्रामोद्योग झांसा रोड पर पार्किंग बनाई गई है। अनाज मंडी सलारपुर रोड पर प्राइवेट वाहनों के लिए, ब्रह्मानंद मंदिर अमीन रोड, बीआर चौक नजदीक गीता ज्ञान संस्थानम, ज्ञान राइस मिल सलारपुर रोड, महिला थाने के पास बनाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments