asd
Tuesday, November 26, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaनहर किनारे ला कर युवक को एक के बाद चार गोलियां मारी,...

नहर किनारे ला कर युवक को एक के बाद चार गोलियां मारी, कार में मिली खून से लथपथ लाश

कार से बरामद हुई लाइसेंसी रिवाल्वर, बीवी की शिकायत पर पटियाला के देवीगढ़ निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

कुरुक्षेत्र। पिहोवा के गांव बोधनी के नजदीक नहर किनारे कार में एक की खून से लथपथ लाश कार में मिली है। युवक की चार गोलियां दाग कर हत्या की गई है। आशंका जताई जा रही है कि नहर किनारे ला कर उसकी हत्या की गई है। कार से एक लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद हुई है। मृतक युवक की पहचान फिरोजपुर के संदीप के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पिहोवा के डीएसपी गुरमेल सिंह, पिहोवा सदर थाना प्रभारी सतीश कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया। पुलिस ने मौके पर सीन आफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए हैं। पुलिस के मुताबिक संदीप का शव ड्राइवर सीट के पीछे खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसके साथ ही उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर भी पड़ी थी। संदीप की पत्नी ने आरोप लगाया है कि संदीप सिंह की हत्या उसके दोस्त मंजीत सिंह ने उसी की रिवाल्वर से करके शव गाड़ी में छोड़ा है। पुलिस ने कुलदीप कौर की शिकायत पर आरोपित मंजीत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पंजाब के फिरोजपुर के गांव मानो चाहल निवासी संदीप सिंह की पत्नी कुलदीप कौर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2004 में हुई थी। वर्ष 2008 में वह अपने पति के साथ मोहाली के नवां गांव में रहने लगे थे। उसके पति का आढ़त की दुकान के साथ प्रापर्टी डीलर का भी काम था। वर्ष 2018 से उसके पति के पास पटियाला के देवीगढ़ निवासी मंजीत सिंह का आना-जाना लगा रहता था। कुलदीप कौर ने बताया कि 21 जून को उसका पति घर से यह कहकर गया था कि वह मंजीत सिंह के पास से पेमेंट लेने जा रहा है। जाते समय वह घर से अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर व एक जोड़ी कपड़े लेकर अपनी गाड़ी ले गया था। उसी रात उसकी करीब आठ बजे अपने पति से फोन पर बात हुई थी, संदीप ने उसे बताया था कि वह मंजीत सिंह को उसके गांव छोड़कर पटियाला स्थित एक होटल रूका हुआ है। 22 जून को भी उसकी कई बार घर आने के बारे में फोन पर बातचीत हुई थी तो संदीप ने उसे बताया कि जब काम पूरा होगा तो वह घर आ जाएगा। 23 जून को उसकी अपने पति संदीप सिंह व उसके दोस्त मंजीत सिंह फोन पर बात की थी।
शिकायतकर्ता के अनुसार बात करने से यह लगा कि संदीप घबराया हुआ था और जल्दबाजी में उन्होंने बीच में ही फोन काट दिया था। रात सात बजे फिर उसकी अपने पति से बात हुई तो उसके पति ने बताया था कि वह मंजीत सिंह के साथ कुछ समय में चंडीगढ़ के लिए चलने वाला है और दो घंटे में चंडीगढ़ पहुंच जाएगा। इसके बाद संदीप सिंह घर नहीं पहुंचा तो उसने अपने पति के मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद था। 24 जून की सुबह चार बजे भी उसने अपने पति से फोन पर बात करनी चाही लेकिन बात नहीं हो सकी।
उसके बाद उसने उसके पति के दोस्त मंजीत सिंह से फोन मिलाकर अपने पति के बारे में पूछताछ की तो मंजीत सिंह ने बताया कि संदीप सिंह 23 जून की रात सात बजे उसके पास से चला गया था। उसके बाद उसके साथ कोई संपर्क नहीं हुुआ। वीरवार सुबह सवा नौ बजे उसे फोन पर सूचना मिली कि संदीप का शव उसकी गाड़ी में गांव बोधनी नहर के पास पड़ा है। सूचना मिलते ही वह अपने स्वजनों के साथ मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments