पानीपत के सेक्टर 25 में बने प्लांट की भी जांच, डायरेक्टर से पूछताछ।

जन सरोकार ब्यूरो | फतेहाबाद
बद्धी और सोनीपत के बाद अब पानीपत में भी एक कफ सिरप का प्लांट मिला है जिसका कनेक्शन गाम्बिया में सिरप के कारण हुए 66 बच्चों की मौत से है। खास बात है कि मेडन फार्मास्यूटिक्स का यह प्लांट किसी अन्य नाम से चल रहा था। पता लगने के बाद अधिकारियों ने पानीपत के सेक्टर 25 में बने इस प्लांट की ना सिर्फ जांच की है बल्कि इसके डायरेक्टर से पूछाताछ भी की जा रही है। डायरेक्टर विवेक के जांच में शामिल होने के बाद जांच टीम ने उनसे दस्तावेज लेकर जब्त किये हैं।
गाम्बिया में हुई थी बच्चों की मौत
यहां बता दें कि गाम्बिया में कफ सिरप पीने से 66 बच्चाें की मौत हो गई थी। इसके बाद से सोनीपत और बद्धी में सिरप कंपनियों की जांच की गई थी तथा सैंपल लेकर कोलकता की लैब में भेजे गए थे। बताया जा रहा है कि सिरप का टेस्ट चेंज करने के लिए किये गए बदलाव के कारण बच्चों की मौत हुई थी।
विज बोले- इंडिया में नहीं है इनकी सप्लाई
गृह मंत्री अनिल विज ने गाम्बिया का मामला सामने आने के बाद कहा था कि इन कंपनियों की बनी सिरप की भारत में सप्लाई नहीं है। वहीं सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि ऐसे मामले केंद्र देखता है, ऊपर से कोई गाइडलाइन आई तो मामले को देखा जाएगा।