-चुनाव के लिए प्रशासन ने किए पुख्ता प्रबंध :आरओ अनिल कुमार दून

टोहाना, 18 जून।
नगर परिषद टोहाना चुनाव के लिए 19 जून को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास करवाते हुए संबंधित बूथों के लिए रवाना कर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार व रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार दून ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद टोहाना के चुनाव को लेकर स्थानीय बीडीपीओ ब्लॉक में पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण व अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण किया। नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान में लगी पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण कर उन्हें निर्धारित बूथों के लिए रवाना किया। रिटर्निग अधिकारी अनिल कुमार दून ने बताया कि चुनाव को निप्पक्ष, शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के उद्धेश्य से सभी प्रकार की व्यवस्था पुख्ता की गई हैं। रिटर्निग अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण प्रक्रिया का स्वयं निरीक्षण किया और पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया में बरती जाने वाली सावधानियों तथा आयोग के निर्देशों के बारे में अवगत करवाते हुए चुनाव ड्यूटी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाने को कहा।
रिटर्निग अधिकारी ने बताया कि मतदान से पूर्व मॉक पोल करवाया जाएगा, जोकि संबंधित प्रत्याशियों व पार्टियों के एजेंट की उपस्थिति में होगा। मॉक पोल के बाद एजेंटों के हस्ताक्षर उपरांत ही मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ-साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है और पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए मतदाता को अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज लाना जरूरी है। उन्होंने सभी मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि बिना किसी प्रकार का भय व लालच के मतदान अपने विवेक से किया जाए।
चुनाव में मतदान में लगी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम व अन्य चुनाव सामग्री वितरित करने से पूर्व सभी पोलिंग पार्टियों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अंतिम रिहर्सल की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर मनीष कुमार व अंकुश कुमार ने सभी पोलिंग पार्टियों को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान से संबंधित सभी फार्म को भरने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर एआरओ एवं बीडीपीओ नरेंद्र कुमार, डीएसपी शाकिर हुसैन, नायब तहसीलदार रमेश कुमार, नगर परिषद सचिव महाबीर सिंह, एसडीओ मुकेश मेहला, सेक्टर सुपरवाइजर, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व पोलिंग पार्टियां मौजूद रही।