आदमपुर के लगभग सभी गांवों में है बागड़ी बेल्ट, उपचुनाव में तेज हो रहा प्रचार
जन सरोकार ब्यूरो
आदमपुर। उपचुनाव में प्रचार के लिए अब सिर्फ 4 दिन का समय बाकी है तथा वोटिंग में 6 दिन रहे हैं। ऐसे में सभी पार्टियों और प्रत्याशियों ने जहां अपनी पूरी ताकत लगा दी है वहीं वोटों के ध्रुवीकरण को लेकर भी नये-नये तरीके अपनाए जा रहे हैं। उपचुनाव घोषित होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जेपी का बागड़ी और गादड़ी वाला बयान खूब उछाला गया तथा इसके बाद सोशल मीडिया पर विलायती और कलायती अभियान चलाया गया। अब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने मैं हूूं बागड़ी कैंपन शुरू कर दिया है। इसको लेकर पार्टी प्रत्याशी सतेंद्र ने आप के चुनाव निशान झाड़ू के साथ पूरे विधानसभा में अपने पोस्टर लगा दिए हैं।
बागड़ी बाहुल्य है आदमपुर सीट
यहां बता दें कि चौधरी भजनलाल का गढ़ मानी जाने वाली आदमपुर विधानसभा बागड़ी बाहुल्य है। ऐसे में जेपी द्वारा पिछले दिनों दिया गया बयान बागड़ी और गादड़ी खूब वायरल हुआ था। आदमपुर विधानसभा के लगभग सभी गांव बागड़ी लोगों के हैं तथा जयप्रकाश देशवाली बेल्ट से आते हैं। ऐसे में सतेंद्र सिंह ने मैं हूं बागड़ी कैंपन चला जेपी के लिए मुसीबत खड़ी करने काम किया है।
वायरल हो रहे कुलदीप-भव्य के भाजपा विरोधी बयान
कुलदीप बिश्नोई 2014 के बाद कांग्रेस में थे तथा उस दौरान कुलदीप और उनके बेटे भव्य ने कई बार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बयान दिए थे। अब भव्य भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए अब सोशल मीडिया पर उनके पुराने बयान वायरल हो रहे हैं जो उनके लिए मुसीबत बने हुए हैं।