
फतेहाबाद, 7 जुलाई। पीएचडी स्कॉलर, एलएलबी, बीटेक और इंजीनियर की डिग्री पाने वाले लाखों युवाओं के पास आज भी कोई रोजगार नहीं है, ऐसी स्थिति में अपना हक मांगने के लिए प्रदेश के युवा शुक्रवार 9 जुलाई को प्रभारी सुशील गुप्ता के निर्देशानुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों में सरकार के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। यह बात आम आदमी पार्टी हरियाणा के पश्चिम जोन प्रभारी आज भट्टूकलां में आप कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक की अध्यक्षता दिनेश खाबड़ा व विजय जिंदल ने की। बैठक में प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं का ड्यूटियां लगाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए आप नेता लक्ष्य गर्ग ने कहा कि पार्टी की युवा विंग में प्रदर्शन को लेकर पिछले कई दिनों से हरियाणा प्रदेश के युवा व डिग्री धारकों से संपर्क कर रही है। उनका जोश देखकर साफ है कि प्रदर्शन में युवा विंग के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने बताया पार्टी कि युवा विंग ने 9 जुलाई को हरियाणा के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार की मांगों को लेकर अपनी योजना भी बना ली है। उन्होंने कहा कि जो सरकार प्रत्येक वर्ष 2 करोड लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात करती थी, आज वह युवाओं से बात तक करने को तैयार नहीं है। देश और प्रदेश के युवा डिग्री लेकर एक से दूसरी जगह नौकरी के लिए मारामारी कर रहें है। ऐसे में वह सरकार से क्या उम्मीद करें। यही नहीं वह चाहकर भी कोई छोटा मोटा धंधा भी नहीं कर पा रहें है। यही कारण है कि आज का युवा नशे और अपराध की तरफ बढ़ता जा रहा हैए जो चिंता का विषय बनता जा रहा है। हाल ही में फतेहाबाद में दिनदहाड़े हुई लाखों की लूट की घटना इस बात का जीता जागता प्रमाण है। लक्ष्य ने कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन से युवा वर्ग सबसे ज्यादा परेशान है। इसी परेशानी को लेकर अब युवा वर्ग सडकों पर निकलने की ठान चुका है। इसका प्रमाण आगामी 9 जुलाई को होने वाले प्रदर्शन में दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि पहले से ही किसान सड़कों पर निकले हुए है, दूसरा अब युवा भी अपने हक के लिए सडक पर उतर रहे है। यह दोनों ही बातें सरकार की नाकामी को दिखाते है।