कहीं रेलवे ट्रेक तो कहीं जाम किए रोड, लगातार उग्र होता जा रहा प्रदर्शन, योजना वापस लेने की कर रहे मांग
फतेहाबाद। केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में वीरवार को पलवल के बाद शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को फतेहाबाद के रतिया में युवाओं ने योजना के विरोध में रोड जाम कर दिया और नारेबाजी की। रतिया में छात्र संग़ठन केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ संजय गांधी चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां से गुजर रही रोडवेज की बसों को भी रोक दिया गया है। यहां पर सैकड़ों युवा सड़क पर उत्तर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। जल्द योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश के नारनौल, जींद, नरवाना, रोहतक, हिसार, रेवाड़ी आदि जिलों में युवा सड़कों पर उतरे और सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल काटा। युवाओं ने तोड़ फोड़ भी की, जिसे कंट्रोल करते हुए पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ा। इस बीच जींद में पथराव भी किया। यहां रेल रोकने के बाद रोड भी जाम कर दिया गया है। रोड़वेज की बसों का परिचालन प्रशासन ने रोक दिया है। जींद के बाद नरवाना में भी बस स्टैंड के बाहर युवाओं ने जींद-पटियाला हाइवे जाम कर दिया है।