मोगा के नजदीक गांव के पास भर रहा था उड़ान
मानसा। कस्बा मोगा के करीब वीरवार देर रात भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान हादसे में एक पायलट की मौत हुई है। वायुसेना ने इसकी जानकारी दी। मोगा के बाघापुराना के पास लांगियाना खुर्द गांव में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान नियमित प्रशिक्षण के लिए उड़ान भर रहा था। वायुसेना के मुताबिक, बीती रात पश्चिमी सेक्टर में वायुसेना के एक बाइसन विमान की चपेट में आने से विमान दुर्घटना हो गई। पायलट, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी बुरी तरह से घायल हो गए।
भारतीय वायुसेना ने इस क्षति पर शोक व्यक्त किया और कहा कि भारतीय सेना शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। पुलिस व वायुसेना को पायलट का पता लगाने में 3 घंटे से भी अधिक का वक्त लगा। पुलिस ने बताया कि पायलट दुर्घटना क्षेत्र के करीब 8 एकड़ गांव के खेतों में मृत पाया गया।