
फतेहाबाद। जिला के सभी दाल मिलर्स, इंपोर्टर, होलसेलर, रिटेलर व स्टॉकिस्ट को अब पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। प्रशासन ने सभी को निर्देश दिए हैं कि बिना किसी देरी के दालों का स्टॉक पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। डीसी महावीर कौशिक ने बताया कि दालों की कालाबाजारी को रोकने और कीमतों पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि दालों के सभी मिलर्स, इंपोर्टर, होलसेलर, रिटेलर व स्टॉकिस्ट द्वारा चना, उड़द, मसूर, मूंग और अरहर दालों की स्टॉक साप्ताहिक आधार पर सरकार द्वारा दिए गए पोर्टल/डेसबोर्ड पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मिलर्स, इंपोर्टर, होलसेलर, रिटेलर साप्ताहिक आधार पर उनके पास उपलब्ध दालों का स्टॉक पोर्टल/डैशबोर्ड पर अपलोड करेंगे। मूंग छिलका, मूंग धुली व मूंग साबूत को एक ही माना जाएगा। सरकार से प्राप्त आदेशों के मद्देनजर सभी मिलर्स को उपरोक्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें व अविलंब अपनी दालों का स्टॉक पोर्टल पर अपलोड करें तथा उसके बाद साप्ताहिक आधार पर नियमित तौर पर स्टॉक अपलोड करते रहना होगा।