रोहतक, 30 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): सोनाली फौगाट हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान का आपराधिक रिकॉर्ड मिला है। सुधीर खुद को वकील बताता था। ऐसा सामने आया है कि एलएलबी करने के बाद कुछ समय तक सुधीर ने वकालत भी की, पर चली नहीं। सुधीर ने अपने गांव नूरनखेड़ा गांव में पोल्ट्री फार्म का कारोबार भी किया पर चला नहीं। सुधीर ने किसानों को पोल्ट्री हाउस में सरकारी सब्सिडी दिलवाने का काम शुरू किया और उसमें घोटाला कर दिया। उसके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ और जेल भी जाना पड़ा था। सोनाली के मुंह बोले भाई ऋषभ बैनीवाल ने मीडिया को बताया कि रोहतक के मदीना टोल के पास सुधीर ने अमित नाम के एक युवक से दोस्ती की और उसे नेट हाऊस लगाने की बात कही। ऋषभ की मानें तो सुधीर ने जमीन पर लोन करवाया और पैसे खुद रख लिए। बाद में पैसे देने में आनाकानी करता रहा। ऋषभ के अनुसार सुधीर ने हिसार के एक किसान के साथ भी लाखों रुपए की ठगी की थी। गौरतलब है कि सोनाली हत्याकांड में गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंद्र पर मर्डर का केस दर्ज किया है। इस सिलसिले में गोवा की अंजुना पुलिस ने एक चार्जशीट तैयार की है और इस संदर्भ में कान्फिेडेंशन रिपोर्ट भी हरियाणा के डीजीपी को सौंपी है। उधरगोवा पुलिस की एक टीम सोनाली के परिवार से मिलने के लिए हरियाणा आ सकती है। टीम परिवार से पैसों और प्रॉपर्टी की जानकारियां जुटाएगी। उससे पहले वह गुरुग्राम स्थित सोनाली के फ्लैट पर जाकर कुछ तथ्य जुटा सकती है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि गोवा पुलिस को हरियाणा सरकार पूरा सहयोग देगी।
वकालत भी की, पोल्ट्री फार्म भी चलाया, ठगी में जेल भी गया सुधीर!
By jan sarokar
| Last Update :
0
19
RELATED ARTICLES