asd
Monday, November 25, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeUncategorizedएंबुलेंस पलटी, महिला मरीज की चली गई जान

एंबुलेंस पलटी, महिला मरीज की चली गई जान

रेवाड़ी, 15 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): नैशनल हाइवे-11 पर एक तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होने की वजह से पलट गई। इस हादसे में महिला मरीज की मौत हो गई जबकि एंबुलेंस चालक सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार गांव पालड़ा की सतर वर्षीय शांति देवी की रविवार शाम एकाएक तबीयत खराब हो गई। कमर में दर्द होने पर शांति देवी का बेटा मित्रपाल और उसकी भाभी राधा उन्हें कुंड के एक निजी अस्पताल में ले गए। यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रेवाड़ी के लिए रैफर कर दिया। एंबुलेंस का चालक, नर्स शांति देवी को लेकर एंबुलेंस से रेवाड़ी के लिए निकले। एंबुलेंस में शांति देवी का बेटा मित्रपाल और उसकी भाभी राधा भी थीं। मित्रपाल का आरोप है कि एंबुलेंस चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और इसको लेकर उसने चालक को टोका भी। रेवाड़ी-जैसलमेर हाइवे पर पाली फाटक कके पास एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे के बाद काफी देर तक पांचों लोग गाडी में फंसे रहे। बाद में मौके पर पहुंचे राहगीरों ने पांचों को एंबुलेंस से निकाला। सभी को रेवाड़ी के ट्रामा सैंटर ले जाया गया, जहां पर शांति देवी को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद खोल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments