अमित शाह के साथ सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ भी मौजूद

जन सरोकार ब्यूरो
फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फरीदाबाद पहुंच गए हैं जहां वे प्रदेश को 6600 करोड़ के चार प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे। इस दौरान सीएम फरीदाबाद में आयोजित भाजपा की रैली को भी संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चाैटाला और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ मौजूद हैं।
इन चार परिजनाओं की देंगे सौगात
केंद्रीय गृह मंत्री प्रदेश को जिन चार प्रोजेक्ट्स की साैगात देंगे उनमें रोहतक में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का लोकार्पण, सोनीपत में रेल कोच नवीनीकरण कारखाना, हरियाणा अर्बिटल रेलवे कॉरिडेर, पुलिस आवास परिसर भौंडसी का उद्घाटन करेंगे। इन चारों परियोजनाओं पर कुल 6600 करोड़ की लागत आएगी।
भाजपा की जन उत्थान रैली को करेंगे संबोधित
कंद्रीय गृह मंत्री फरीदाबाद में होने वाली भाजपा की जन उत्थान रैली के मंच पर पहुंच चुके हैं तथा थोड़ी ही देर में रैली को संबेधित करेंगे। शा से पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी रैली को संबोधित करेंगे।