बोले- पहले सीएम सिरसा और राेहतक के होते थे लेकिन मनोहर लाल पहले सीएम हैं जो पूरे हरियाणा के हैं
जन सरोकार ब्यूरो
फरीदाबाद। अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऐसे पहले सीएम हैं जो पूरे हरियाणा के हैं, इससे पहले जो भी सीएम बने वे या तो सिरसा के थे या सिर्फ रोहतक के होते थे लेकिन मनोहर लाल पूरे हरियाणा के सीएम हैं। शाह ने मंगलसैन को उनकी जयंती पर नमन किया। शाह ने सुरदास को भी याद किया। सरकार के 8 साल पूरे होने पर शाह ने कहा कि मनोहर लाल जी को लख-लख बधाई देता हूं। अमित शाह ने कहा कि जब पहली बार बहुमत आया तो खट्टर उनसे मिलने गए तब वे राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। तब उन्होंने मनोहर लाल से पूछा था कि सीएम किसे बनाएं तो मनोहर लाल ने 15 नाम गिनवा दिए लेकिन खुद का नाम नहीं लिया। यही सरल व्यक्ति पिछले 8 साल से सरकार चला रहा है। शाह ने कहा कि आज प्रदेश को जो 6600 करोड़ की सौगात मिली है उससे प्रदेश विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि रोहतक का ऐलिवेटेड रेलवे ट्रेक विकास की नजीर साबित होगा।
बोले- गुंडागर्दी और भ्रष्चार को किया समाप्त
शाह ने कहा कि पहले हरियाणा में एक सरकार बनने पर गुंडागर्दी होती थी और दूसरी बनने पर भ्रष्टाचार होता था। उन्होंने कहा कि हुड्डा की सरकार ने दामाद, दरबारी और डीलरों की सरकार थी। शाह ने कहा कि मनोहर सरकार ने भ्रटाचार को समाप्त कर गुंडागर्दी को खत्म किया है।
कहा- ट्रांसफर और नौकरी में आई पारदर्शिता
अमित शाह ने कहा कि पिछले 8 साल में हरियाणा में भ्रष्टाचार पर बेहतरीन काम किया है। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने ट्रांसफर ऑनलाइन कर और नौकरियों में इंटरव्यू खत्म कर भ्रष्टाचार खत्म किया है। प्रदेश का लिंगानुपात साढ़े 800 से 913 तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने हर फील्ड में अच्छे काम किए हैं जिन्हें मनोहर लाल ने लागू किया है।
हरियाणा देश में कई क्षेत्रों में नंबर वन
उन्होंने कहा कि हरियाणा पढ़ी िलखी पंचायतों वाला, खेलों में अव्वल, दुग्ध उत्पादन में अव्वल है, भाई भतीजावाद खत्म किया है, हर घर में शौचालय है, अब हरियाणा निर्यात में देश का दूसर नंबर का राज्य है। शाह ने कहा कि सबसे अधिक स्टार्ट अप हरियाणा में हैं। हर दूसरी गाड़ी देश को हरियाणा दे रहा है। यह 8 साल का परिवर्तन आया है।
सीएम बोले- आज हर क्षेत्र में आगे हैै हरियाणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हरियाणा हर क्षेत्र में आगे है चाहे वह कृषि क्षेत्र हो चाहे खिलाड़ियों की बात हो और चाहे ऑनलाइन सुविधाएं देने की बात हो। उन्होंने कहा कि आज जिन प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन-शिलान्यास हुए हैं उनसे प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी, उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में सड़कों का जाल बिछ रहा है। सीएम ने कहा कि करप्शन, कास्ट और क्राइम के खिलाफ हमारी बड़ी लड़ाई चल रही है।
सबसे अधिक फसल एमएसपी पर ले रहा हरियाणा: दुष्यंत
रैली को संबोधित करे हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश सबसे अधिक फसलें एमएसपी पर खरीद रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले तीन साल में कई बेहतरीन कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि आज के प्रोजेक्ट्स से प्रदेश का विकास होगा और खासकर चार जिलों में विकास को विशेष गति मिलेगी।
कर्ण-अर्जुन की जोड़ी है मोदी-शाह:धनखड़
हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि गृह मंत्री ने पूर्वोत्तर भारत को विकास के पथ पर अग्रसर किया, उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह कर्ण-अर्जुन की जोड़ी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने हर क्षेत्र में पिछले 8 साल में तरक्की की है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में किसान खुशहाल, गांवों में बिजली, पानी और सड़कों का जाल बिछ चुका है। किसानों को सीधे पैसे जारी किए जा रहे हैं।