
फतेहाबाद, 3 जुलाई। डीसी महावीर कौशिक ने बताया कि मेरा गांव सुरक्षित गांव अभियान के तहत प्रथम चरण में जिला के लगभग 27 गांवों का चयन किया गया है, ताकि लाभपात्रों को कोरोना रोधी दवा लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि यह अभियान 3 जुलाई से शुरू हो गया है, जिसमें साढ़े 14 हजार नागरिकों को कोरोना रोधी टीकाकरण किया जाएगा।
डीसी ने बताया कि मेरा गांव सुरक्षित गांव अभियान के तहत जिला के गांव खाबड़ा कलां व खुर्द, ढिंगसरा, सिरढ़ान, रामसरा, कुकड़ावाली, ढाणी महताब, गदली, हरनाम कॉलोनी, बनावाली, दिगोह, भूंदड़ा, दहमन, बैजलपुर, झलनियां, आजाद नगर, ललौदा, बिढ़ाईखेड़ा, चंदड़कलां, दशमेश नगर, साधनवास, तलवाड़ी, मामुपुर, नड़ैल, हासंगा व रायपुर को शामिल किया गया है। इन चयनित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंची हुई है। ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करें और वैक्सीन अवश्य लगवाएं। उपायुक्त ने कहा कि मेरा गांव सुरक्षित गांव अभियान के तहत चयनित गांवों में लाभपात्रों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें आगामी 2 दिनों तक गांवों में लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि मेरा गांव सुरक्षित गांव अभियान को सफल बनाने तथा शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगराधीश कार्यालय, संबंधित एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी तथा गांव के लोग इस अभियान में बढ़चढ?र भाग लें और स्वास्थ्य विभाग की टीमों का अपेक्षित सहयोग करें।