हनी ट्रैप में शामिल थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेेंड, गिरफ्तार करने को दबिश दे रही पुलिस

जन सरोकार ब्यूरो
अंबाला। शहर में एफसीआई के एक कर्मचारी को उसकी ही बैंक मैनेजर पत्नी द्वारा हनी ट्रैप मेें फंसाकर 10 लाख रुपये मांगने के मामले में महेश नगर एसएचओ भी संलिप्त पाए गए हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मामले में आरोपी महिला यानि एफसीआईकर्मी की पत्नी काे काबू कर पूछताछ की। मामलेे का खुलासा होने के बाद से थाना प्रभारी फरार हैं तथा पुलिस उसे गिरफ्तार करने में लगी हुई हैै। वही पुलिस अधीक्षक ने एसएचओ सुभाष को सस्पेंड कर दिया है।
समझिए…पूरा मामला
जानकारी अनुसार एफसीआई कर्मचारी मनोज कुमार का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है तथा इसका केस कोर्ट में है। शिकायत में मनोज ने बताया कि उसकी पत्नी बैंक मैनेजर है तथा जब उसकी अंबाला ट्रांसफर हुई तो उसके पास एक लड़की रूम लेने आई थी जिसेे उसने मना कर दिया था, उसी लड़की नेे उस पर रेप का झूठा केस बनवा दिया, जो बाद में पुलिस जांच में झूठा पाया गया था। पुलिस जब इस मामले की जांच कर रही थी तब इसमें एफसीआई कर्मी मनाेज की पत्नी और उक्त थाना प्रभारी सुभाष की मिलभगत पाई गई और सामने आया कि पति-पत्नी के विवाद के चलते मनोज की पत्नी से एसएचओ से मिलीभगत कर उस पर झूठा केस दर्ज करवाया था।
मनोज को मिली क्लीन चिट
इस पूरे मामले में जांच के बाद पुलिस ने मनोज को क्लीन चिट दे दी है। बताया गया है कि मनोज की पत्नी और उक्त थाना प्रभारी के बीच में दोस्ती थी। पुलिस ने मनोज की पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।