डीसी ने बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा समिति और परामर्श समिति की बैठक में दिए निर्देश
फतेहाबाद, 17 सितंबर। बैंकर्स अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करें। बैंक नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर अपनी सेवाओं को प्रदान करें। आवेदकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो और सभी बैंकर्स सरकार की योजनाओं के क्रियान्वन में अपना अपेक्षित सहयोग दें। ये निर्देश डीसी महावीर कौशिक ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा समिति और जिला परामर्श समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि बैंक सरकार की योजनाओं को धरातल पर क्रियांवित करने का एक सशक्त प्लेटफार्म है। सरकार की योजनाएं बैंक के माध्यम से ही प्रदान की जा रही है। इसलिए बैंकर्स की भूमिका अह्म है। बैंकर्स योजनाओं को क्रियांवित करने के लिए विभागों के साथ तालमेल बनाकर काम करें।
डीसी ने कहा कि सभी बैंकर्स सरकार की हिदायतों के अनुपालना सुनिश्चित करते हुए नियमानुसार आम जनता को ऋण प्रदान करने की त्वरित कार्यवाही करें। किसी भी शाखा द्वारा ऋण के मामलों को आवश्यक दस्तावेजों की उपलब्धता के बावजूद ज्यादा समय तक लंबित न रखा जाए तथा ऋण अस्वीकृति का कारण भी अवश्य दें। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को नियमानुसार लाभ दिया जाए। पशु पालन हेतू ऋण प्राप्त करने वाले किसानों को भी सभी लाभ प्रदान किए जाए। सरकार की हिदायतों अनुसार पशुओं का बीमा भी प्राथमिकता के आधार पर करें। केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का पात्र लोगों को अविलंब लाभ दिया जाए।
उन्होंने बैठक में मौजूद बैंकर्स को स्पष्टï निर्देश देते हुए कहा कि यह वह सुनिश्चित करें कि सभी बैंक शाखाओं में आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए तथा प्राथमिकता के आधार पर उन्हें सुविधाएं व सेवाओं का लाभ दिया जाए। आरसेटी द्वारा ऋण हेतू प्रायोजित किए गए मामलों में आवेदक को शीघ्र ऋण उपलब्ध करवाया जाए ताकि वे स्वरोजगार शुरू करके देश के विकास में अपना योगदान दें सकें। आरसेटी द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने हेतू प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स प्रधानमंत्री जनधन योजना के बैंक खातों के साथ आधार को लिंक करने के कार्य को भी शतप्रतिशत पूर्ण किया जाए। बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के संदर्भ में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जाए।
उपायुक्त ने राष्टï्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों को ऋण प्रदान करने की समीक्षा करते हुए संबंधित बैंकर्स को निर्देश दिये कि वे निर्धारित अवधि में ऋण उपलब्ध करवाये ताकि इन समूहों के सदस्य स्वावलंबी होकर अपनी आजीविका कमा सकें। उन्होंने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टेंडअप इंडिया योजना सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा बैंकर्स को आवश्यक दिशानिर्देश दिये।
बैठक में नाबार्ड के पीएनबी के चीफ हेड सतपाल मेहता, जिला विकास प्रबंधक औमपाल, आरबीआई के श्रीकृष्णा विश्वास, एलडीएम जसवंत गोदारा, सहायक निदेशक एमएसएमई गुरप्रताप सिंह, डीडीएएच डॉ. काशीराम, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, पीओ आईसीडीएस राजबाला, डीएसडब्ल्यूओ इंद्रा यादव सहित सभी बैंकों के डीसीओ मौजूद रहे।