Saturday, April 12, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politicsफतेहाबाद के साथ लगती कॉलोनियों में मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं: दूड़ाराम

फतेहाबाद के साथ लगती कॉलोनियों में मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं: दूड़ाराम

चुनावों के दौरान दूड़ाराम ने किया था साथ लगती कॉलोनियों को कनेक्ट करने का वादा

फतेहाबाद। शहर के साथ लगती विभिन्न कॉलोनियों जैसे स्वामी नगर, हरनाम सिंह कॉलोनी, कालीदास कॉलोनी, एकता कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, हंस कॉलोनी तथा आजाद नगर आदि के नागरिकों को सभी शहर जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्थानीय विधायक दूड़ाराम ने बुधवार को अपने निवास स्थान पर बातचीत के दौरान बताया कि इन कॉलोनियों को प्रदेश सरकार ने नगरपरिषद फतेहाबाद में शामिल किया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज का धन्यवाद किया।

विधायक दूड़ाराम ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि शहर फतेहाबाद के साथ लगती कॉलोनी वासियों की वर्षों पुरानी मांग थी और उन्होंने भी चुनाव के दौरान कॉलोनी वासियों से वायदा किया था, जो मुख्यमंत्री ने पूरा कर दिया। विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा फतेहाबाद शहर का दायर बढ़ाने से सभी कॉलोनी वासियों को शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी वहीं आसपास के गांवों व ढाणियों में रहने वाले लोगों को भी इसका लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि कॉलोनी वासियों को पर्याप्त मात्रा में बिजली, पेयजल उपलब्ध होगा वहीं गंदे पानी की निकासी से भी निजात मिलेगी। हर घर में नहर आधारित स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। विधायक ने कहा कि स्ट्रीट लाइटों की भी उचित व्यवस्था की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments