मेहंदी लगवा कर पत्नी को ले गया घुमाने; पति की मौत, पत्नी घायल
जन सरोकार ब्यूरो । करनाल
सुहाग की सलामती और लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा हुआ है। मोनिका ने भी अपने पति सन्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखना था। वह कई दिन से करवा चौथ की तैयारियां कर रही थी, लेकिन व्रत से पहले ही एक हादसे ने उसकी सारी खुशियां छीन ली।
करवा चौथ का दिन पत्नी के लिए सुहाग का दिन होता है और इस को वे खुशी के साथ मनाती है लेकिन आज करनाल जिले में काछवा रोड पर हुए हादसे ने करवा चौथ के व्रत से पहले ही सुहाग छीन लिया। करवा चौथ के त्योहार के लिए पत्नी के हाथों पर मेहंदी लगवा कर पति उसे घुमाने ले गया था कि हादसे का शिकार हो गया। दोनों पति पत्नी एक्टिवा पर गए थे कि लौटते समय एक्टिवा स्लिप होने से हादसा हो गया, जिसमें पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है। वहीं इस हादसे के बाद खुशियां मातम में बदल गईं।
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी राजेन्द्र उर्फ सन्नी अपनी पत्नी मोनिका को करवा चौथ के व्रत की तैयारियों के लिए स्कूटी पर बैठाकर मेहंदी लगवाने के लिए गया था। मेहंदी लगवार सन्नी और मोनिका घूमने के लिए काछवा नहर की तरफ चले गए। घूमने के बाद जैसे ही वह घर वापस लौटने लगे तो काछवा रोड पर बजरी व गड्ढा होने के कारण उनका एक्टिवा फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों दंपत्ति घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने सन्नी को मृत घोषित कर दिया।
राशन का डिपो चलाता था सन्नी
परिजनों ने बताया कि वह कई पीढ़ियों से राशन डिपो चलाते आ रहे है। पहले राजेंद्र के पिता डिपो संभालते थे। अब डिपो की जिम्मेदारी राजेंद्र उर्फ सन्नी पर थी। सन्नी शिव कॉलोनी में कई वर्षो से डिपो चला रहा था।
2 बेटों के सिर से छीना पिता का साया
सन्नी और मोनिका के दो छोटे-छोटे बेटे हैं, जिन्हें अभी ठीक से पिता का प्यार भी नहीं मिला था। अभी इन छोटे-छोटे बच्चों को पिता के सहारे की जरूरत थी, लेकिन हादसे ने इनके सिर से पिता का साया ही छीन लिया।
रामनगर थाने के एसएचओ जगबीर सिंह ने बताया कि राजेंद्र उर्फ सन्नी अपनी पत्नी मोनिका को मेहंदी लगवाने के लिए गया था। कछवा रोड पर बजरी व गड्ढे के कारण उनका एक्टिवा फिसल गया। हादसे में पति की मौत हो गई और पत्नी घायल है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।