Saturday, April 12, 2025
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaआज आदमपुर में भगवंत मान का रोड शो, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला...

आज आदमपुर में भगवंत मान का रोड शो, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला करेंगे जनसभाएं

31 अक्टूबर को आंएगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, 29 को सीएम खट्‌टर करेंगे ऑनलाइन संवाद

जन सरोकार ब्यूरो

आदमपुर। उपचुनाव में आज प्रचार जोर पकड़ जाएगा क्योंकि लगभग सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक आज से प्रचार मैदान में उतर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पंजाब के सीएम भगवंत मान आदमपुर पहुंच रहे हैं वहीं प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला भी आज भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेगे। भगवंत मान पहले गुरूद्वारे में माथा टेकेंगे तथा इसके बाद गांव चिकनवास से रोड शो करते हुए आदमपुर जाएंगे और वहां आयोजित जनसभा का संबोधित करेंगे।

केजरीवाल और सिसोदिया भी करेने आएंगे प्रचार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पार्टी प्रत्याशी सतेंद्र सिंह के पक्ष में प्रचार करने के लिए आएंगे। केजरीवाल और सिसोदिया 31 अक्टूबर को प्रचार के अंतिम दिन प्रचार करने के लिए आंएगे। इसके अलावा पार्टी के कई मंत्री और विधायकों की पहले से ही ड्यूटियां लगी हुई हैं।

युवाओं से संवाद करेंगे मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 अक्टूबर को आदमपुर के युवाओं से ऑनलाइन संवाद करेंगे। इसके लिए भाजपा ने विशेष पोर्टल बनाया है। इस पर युवाओं से उनका नाम, पता और सवाल समेत अन्य जानकारियां भरवाई जा रही हैं। सीएम युवाओं से संवाद के के बाद एक दिन आदमपुर में रैली को भी संबोधित करेंगे।

जजपा के प्रचार करने पर संशय

इस चुनाव में जन नायक जनता पार्टी का संगठन अभी तक सक्रिय नहीं हुआ है तथा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के चुनाव प्रचार करने पर भी संशय बना हुआ है। हालांकि जजपा के मीनू बेनीवाल आदमपुर में सक्रिय हैं तथा भव्य बिश्नोई के नामांकन में जजपा के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह शामिल हुए थे। वहीं भाजपा के लिए आज रणजीत चौटाला प्रचार करेंगे जबकि इनेलाे प्रत्याशी के लिए ओपी चौटाला और अभय लगातार लगे हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments