asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeUncategorizedभाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा ने भरा नामांकन, किसानों ने एसडीएम कार्यालय के...

भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा ने भरा नामांकन, किसानों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर दिखाए काले झंडे

नामांकन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनकड़, सांसद सुनीता दुग्गल, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला, खेल मंत्री संदीप सिंह और सुभाष बराला रहे मौजूद

ऐलनाबाद । ऐलनाबाद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बनाए गए गोविंद कांडा ने वीरवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी गोविंद कांडा का नामांकन पत्र भरवाने के लिए भाजपा व जजपा दोनों पार्टियों के प्रदेशाध्यक्ष, सांसद सुनीता दुग्गल, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला, खेल मंत्री संदीप सिंह और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं ऐलनाबाद चुनाव प्रभारी सुभाष बराला मौजूद रहे। गौरतलब है कि गोविंद कांडा ने कुछ दिन पहले ही भाजपा ज्वाइन की थी, इससे पहले वे अपने बड़े भाई की हरियाणा लोकहित पार्टी में थे तथा पिछला चुनाव भी उन्होंने हलोपा से ही लड़ा था।

किसानों ने विरोध में दिखाए काले झंडे, डीसी व एसपी भी रहे मौजूद

तीन कृषि कानूनों के विरोध में चले रहे किसानों के आंदोलन के चलते क्षेत्र के किसानों ने नामांकन भरने आए भाजपा प्रत्याशी का एसडीएम कार्यालय के बाहर खूब विरोध किया था उन्हें काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की। इस दौरान एसडीएम कार्यालय के अंदर व बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। यहां तक की खुद डीसी व एसपी भी नामांकन भरे जाने तक वहां मौजूद रहे।

पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के छोटे भाई हैं गोविंद

यहां बता दें कि गोविंद कांडा सिरसा के विधायक एवं प्रदेश के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के छोटे भाई हैं, नामांकन भरने के लिए जाते समय गोविंद कांडा ने अपने सिरसा निवास से निकलने से पहले एक विडियो भी जारी किया जिसमें उन्होंने ऐलनाबाद चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी का अभार प्रकट किया।

पिछले दोनों चुनाव हार चुके हैं गोविंद कांडा

उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे गोविंद कांडा अपने पिछले दोनों चुनाव हारे थे, 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी रानियां से चुनाव लड़ा था तथा उस समय वहां के इनेलो प्रत्याशी ने उन्हें हराया था। वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने हलोपा पार्टी से चुनाव लड़ा था जिसमें उनके सामने चौधरी रणजीत सिंह चौटाला बतौर निर्दलीय प्रत्याशी थे तथा उन्होंने गोविंद कांडा को कांटे की टक्कर में शिकस्त दी थी। वीरवार को कांडा के नामांकन पत्र दाखिल करते समय रणजीत चौटाला भी उनके साथ ही मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments