संगठनात्मक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिया लक्ष्य
गुरुग्राम, 30 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने गुरुग्राम में पार्टी की संगठनात्मक बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को 2024 चुनाव से पहले प्रदेश के एक तिहाई परिवारों को भाजपा परिवार में शामिल करने का लक्ष्य दिया है। ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा संगठनात्मक रूप से मजबूत पार्टी है, लेकिन पार्टी से जुड़े हरेक कार्यकर्ताओं को इसे और मजबूत बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब हम सबका लक्ष्य 2024 चुनाव से पहले प्रदेश की एक तिहाई आबादी को भाजपा परिवार में शामिल करने का होना चाहिए। यहां धनखड़ ने सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी अपना बनाने पर जोर दिया।
ओम प्रकाश धनखड़ गुरुग्राम स्थिति प्रदेश कार्यालय ‘गुरुकमल’ में मंगलवार को गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर और नूंह जिलों के अध्यक्ष, प्रभारी, मंडल पालक, मंडल प्रभारी और मंडल अध्यक्षों की बैठक में पार्टी विस्तार की आगामी योजनाओं के बारे में बता रहे थे। उन्होंने यहां कहा कि हरेक कार्यकर्ता को अपना दायित्व बोध होना चाहिए, यह हमारी परम्परा रही है। कार्यकर्ताओं को संगठन का अभिप्राय बताते हुए कहा कि मिलकर काम करना और पारिवारिक जैसा माहौल बनाना ही संगठन है। धनखड़ ने कहा कि हमें उन लाभार्थियों की सूची तैयार करनी है, जिन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की कई योजनाएं ऐसी हैं जिनसे लोगों को सीधा लाभ मिला है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जैसे अनकों योजनाएं हैं जिनका लाभ प्रदेश में ही लाखों लोगों को मिला है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को पार्टी की नीतियों के बारे में बताते हुए पार्टी परिवार के साथ जोड़ना भी हमारी प्राथमिकताओं में होना चाहिए। धनखड़ ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अगर किन्हीं कारणों से पात्र व्यक्ति को अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया हो तो उनका सहयोग करें और उनको हर हाल में योजनाओं का लाभ दिलाएं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन आयोजित होना है, इससे पहले हर बूथ पर पन्ना प्रमुख बनाने होंगे। हमें जल्द ही पन्ना प्रमुख संगठन खड़ा करना है और उनमें दायित्व का बोध पैदा कर पार्टी को और मजबूती देनी है।
एक से 8 सितंबर तक होने वाली 4 हजार बैठकों के संबंध में बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में चार हजार शक्ति केंद्र हैं। शक्ति केंद्र प्रमुख स्तर पर होने वाली इन बैठकों में ग्राम प्रमुख, सह ग्राम-प्रमुख, त्रिदेव को बुलाया जाएगा। शक्ति केंद्र के बड़े नेता भी इन बैठकों में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि एक शक्ति केंद्र पर औसतन 25 कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की गई है। यह कैडर की बैठक हैं और पार्टी कैडर को ही बैठक में बुलाया जाएगा। उन्होने कहा कि इन बैठकों में पंचायत चुनाव, संगठनात्मक विस्तार, पन्ना प्रमुख, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों पर विस्तार से चर्चा होगी। इन बैठकों में जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका उनके कारणों का भी अध्ययन किया जायेगा।
सिंबल पर चुनाव लड़ने या ना लड़ने की बात पर चर्चा करते हुए धनखड़ ने कहा कि इसका फैसला चुनाव समिति करेगी, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर अपनी रणनीति बनाकर तैयार रखनी चाहिए। धनखड़ ने कहा पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता सरपंच बनें, इस पर ज्यादा फोकस रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं, इसलिए हरेक बूथ पर इनकी नियुक्ति जल्द से जल्द करने का लक्ष्य सभी जिलों में ले लिया जाना चाहिए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के दो दिवसीय प्रवास के संबंध में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 2 सितंबर को अंबाला के बलाना मंडल से अपने दौरे की शुरूआत करेंगे। पार्टी के सभी नेता उनके दो दिवसीय प्रवास के कार्यक्रमों को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।