मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर विधायल दल की मीटिंग, बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल राजघाट पहुंचे
दिल्ली, 25 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): दिल्ली में ऑप्रेशन लोटस के मुद्दे पर गुरुवार को सियासी संग्राम और बवाली जारी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर विधायल दल की मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित नौ विधायक नहीं पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक कुछ विधायकों से पार्टी हाईकमान का संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। विधायक दल की बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। केजरीवाल ने इस दौरान गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा हमारे 40 विधायकों को खरीदना चाह रही है। सभी विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है। भाजपा 800 करोड़ रुपए खर्च कर दिल्ली सरकार गिराना चाहती है। 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में AAP के पास 62 और भाजपा के पास 8 सीटें हैं। वहीँ, आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार को कोई खतरा नहीं है। सरकार स्थिर है और जो विधायक नहीं आए हैं, वो अपने-अपने काम से बाहर गए हैं। भाजपा ने हमारे 12 विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए ऑफर दिया है। उधर, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इस मामले में आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, हमें आपकी सरकार तोड़ने की जरूरत नहीं है। केजरीवाल बताएं कि जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को अब तक क्यों नहीं हटाया गया है। इससे पहले AAP विधायक दिलीप पांडेय ने मीडिया को बताया कि कल शाम से ही कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। हम लगातार बात करने की कोशिश कर रहे हैं। सभी विधायक जल्द ही मीटिंग में पहुंचेंगे। भाजपा हमारे 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उधर, भाजपा ने दिल्ली में सिसोदिया का पुतला जलाया शराब नीति मामले भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने मनीष सिसोदिया का पुतला भी जलाया। वहीं ‘गली-गली में शोर है, सिसोदिया चोर है’ के पोस्टर भी लगाए।