सैलजा ने लिखी सीएम को चिट्ठी, नौकरियों में फर्जीवाड़े की जांच सीटिंग जज से करवाई जाए
पंचकूला, 31 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): पुंडरी से आजाद विधायक रणधीर गोलन के बेटे के साथ ही नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी से 49 लाख रुपए हड़पने का आरोप भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के सदस्य विनोद खर्ब पर हैं। इस सिलसिले में पंचकूला के सैक्टर-14 के थाना में रणधीर गोलन के बेटे अमित कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि हरियाणा पुलिस में सब इंस्पैक्टर लगवाने के नाम पर विनोद ने अमित से 49 लाख रुपए लिए। गौरतलब है कि रणधीर गोलन 2019 में पुंडरी सीट से आजाद विधायक चुने गए थे और उन्होंने भाजपा सरकार को समर्थन दिया हुआ है। रणधीर पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन भी हैं।
उधर, विधायक रणधीर गोलन के बेटे अमित के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले के बाद हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सरकार पर हमला बोला है। सैलजा ने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक पत्र लिखा है। पत्र में सैलजा ने कहा कि प्रदेश में नौकरियां का फर्जीवाड़ा जारी है। लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की संलिप्तता फर्जीवाड़े में सामने आ रही है। सैलजा ने पत्र के जरिए मांग की है कि प्रदेश में नौकरियों में हुए फर्जीवाड़े और घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाई जाए।
सिसोदिया ने ट्विट कर कसा तंज
वहीं हरियाणा में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी मामले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्विट करते हुए लिखा कि ‘बीजेपी के भ्रष्टाचार का नया कारनाम। सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए लिखा जी आपकी पार्टी के लोग बच्चा चोरी से लेकर रिश्वतखोरी में नए-नए कीर्तिमान बना रहे हैं। कुछ इधर भी ध्यान दीजिए’ वहीं आप की हरियाणा इकाई ने भी सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं।