प्रदेश में पहले चरण में 9 जिलों में 30 अक्टूबर को होना है जिला परिषद चुनाव
जन सरोकार ब्यूरो | चंडीगढ़
प्रदेश के 9 जिलो में 30 अक्टूबर को होने वाले जिला परिषद चुनाव भारतीय जनता पार्टी केवल 3 जिलों में ही चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी। पार्टी की पंचकूला, यमुनानगर और नूहं ने पार्टी को चुनाव निशान पर लड़ने की रिपोर्ट दी है जबकि बाकी जिलों से अाई रिपोर्ट के आधार पर पार्टी ने सिंबल पर नहीं लड़ने का निर्णय लिया है।
जजपा ने भी जिला कार्यकारिणी पर छोड़ा फैसला
गठबंधन में सरकार चला रही जन नायक जनता पार्टी ने भी जिला परिषद चुनाव सिंबल पर लड़ने का फैसला जिला ईकाईयों पर छोड़ दिया है। जिलो से आने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही पार्टी इसका निर्णय लेगी।
पढिए.. ये हैं 6 जिलों में सिंबल पर नहीं लड़ने के कारण
-कई जिलों में उम्मीदवार अधिक हैं, इसलिए फूट पड़ने का खतरा है।
-कई जिलों में किसान आंदोलन का असर काफी है, इसलिए पार्टी उम्मीदवार वहां कमजोर हैं।
-सिंबल पर लड़ने से दूसरे दलों के वोट तोड़ने में दिक्कत आएगी।
तीन चरणों में हो रहे हैं चुनाव
राज्य में लगभग पौने दो साल की देरी से हो रहे पंचायत चुनाव इस बार तीन चरणों में हो रहे हैं। चुनावों के लिए प्रदेश के 18 जिलों के चुनाव घोषित हो चुके हैं, बाकी 4 जिलों के चुनावों की घोषणा इसी महीने के अंत में होगी।
पहले चरण के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया
पंचायत चुनाव का पहला चरण 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को होगा, इसके लिए 14 अक्टूबर से नामांकन भरने की प्रक्रिय शुरू हो चुकी है। वहीं 9 और 12 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू होगी।