अपने जिले में ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ले सकेंगे कोरोना मरीज
रोहतक। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पार्टी की तरफ से हर जिले में एक ऑक्सीजन बैंक बनाएंगे जहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखे जाएंगे। कोरोना पेशेंट जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है उन्हें इस ऑक्सीजन बैंक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए जाएंगे। जब जरूरत पूरी हो जाएगी तो इन्हें वापस जमा कर लेंगे। जब तक महामारी चल रही है ये आक्सीजन बैंक चलते रहेंगे। धनखड़ पार्टी के रोहतक कार्यालय में बुधवार को जिलों के ऑक्सीजन बैंक के लिए कंसंट्रेटर वितरित कर रहे थे।
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमने पहले से ही सेवा रसोई शुरू कर रखी है हम अस्पताल में कोरोना मरीजों को खाना उपलब्ध करवा रहे हैं और अगर कोई घर में भी आइसोलेटेड है या पूरा परिवार संक्रमित है तो उनको भी सेवा रसोई के माध्यम से खाना उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा की ओर से प्लाज्मा डोनेशन का कार्य चल रहा था। इन सारे सेवा कार्यों में पार्टी के नेता से लेकर पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता लगा हुआ है । धनखड़ ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट के समय भी विपक्षी दल कांग्रेस जनता की सेवा करने की बजाय राजनीति कर रहा है जो कि निंदनीय है।