पानीपत, 16 सितंबर। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटला को पानीपत में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी ग्रुप) के सदस्यों ने काले झंडे दिखा कर विरोध किया। कुछ पदाधिकारियों ने उनकी कार के आगे लेटने का भी प्रयास किया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत से भाकियू कार्यकर्ताओं को हटाया। एक कार्यक्रम में पहुंचे अजय चौटाला ने कहा कि इस्तीफा देने से कृषि कानूनों का हल निकलता हो तो वह दुष्यंत समेत सभी का इस्तीफा दिलाने को तैयार हैं। उन्होंने निकाय और पंचायत चुनाव भी गठबंधन में लडऩे की बात कही है। जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला गुरुवार को पानीपत के आर्य डिग्री कॉलेज में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे।
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए काम कर रही है। सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचाएं। अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़कर संगठन को मजबूत करें। कोरोना काल ने सरकार के सामने परेशानी पैदा की, लेकिन सरकार ने स्वास्थ्य के साथ अन्य सभी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाया है।
अजय चौटाला को भाकियू वर्करों ने दिखाए काले झंडे, जजपा नेता ने कहा – इस्तीफे से कुछ नहीं होगा
RELATED ARTICLES