कोरोना से ठीक हुए मरीजों में अधिक फैलने की आशंका
कोराना संक्रमण के बाद ठीक हुए मरीजों में अब ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) नामक बीमारी ने हमला कर दिया है। ब्लैक फंगस के बारे में चिकित्सकों का कहना है कि यह बहुत जानलेवा बीमारी है। कोरोना के बाद देश के अनेक राज्यों में इसका अटैक हुआ है।
महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित अनेक राज्यों में सैंकड़ों मरीज मिल चुके हैं जिनमें कइयों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। इससे लोग अंधे हो रहे हैं। कइयों के अन्य अंग खराब हो रहे हैं। अपने तमाम संसाधनों को कोविड-19 से लडऩे में लगा चुके स्वास्थ्य विभाग की परेशानी इस बीमारी से फिर बढ़ गई है। कोरोना से राहत पाए लोगों को मिल रही ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस में व्यक्ति के आंख और नाक की त्वचा लाल हो जाती है। बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस लेने की समस्या और खून की उलटी तक हो जाती है।
मानसिक परिस्थितियों में भी परिवर्तन आने लगता है। मधुमेह और कमजोर इम्यूनिटी वाले कोविड मरीज में चेहरे पर सूजन और आंखों से धुंधला दिखने लगता है। ब्लैक फंगस के सबसे अधिक केस गुजरात में दर्ज हुए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यहां लगभग 500 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
महाराष्ट्र में 270, उत्तर प्रदेश में लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर और मेरठ में इसके मरीज मिले हैं। मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस से संबंधित हर दिन 200 से अधिक कॉल आ रहे हैं। बिहार में ब्लैक फंगस के 30 से अधिक केस पाए गए हैं। इसी तरह से राजस्थान में 50 और हरियाणा में 7 मरीज मिले हैं।