अग्रोहा में एडमिट फंगस ग्रस्त जिले के 4 लोगों की हुई मौत, कोरोना से संक्रमित 4 ने तोड़ा दम
फतेहाबाद। 31मई। आज फतेहाबाद जिले में कोरोना संक्रमण व ब्लैक फंगस के कारण कुल 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 व्यक्ति ब्लैक फंगस तथा 4 कोरोना संक्रमित थे। यहां बताते चलें की जिले में ब्लैक फंगस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8 पहुंच गया है, जबकि कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक 410 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्लैक फंगस से इनकी गई जान
जिले में आज ब्लैक फंगस से मरने वालों में गांव शेखुपुर, अजीतनगर, ढांड व डांगरा के व्यक्ति की मौत हो गई। इन चारों का इलाज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। गौरतलब है कि सरकार ने जिले के ब्लैक फंगस मरीजों के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को अधिकृत किया हुआ है।
कोरोना के 65 केस मिले, 237 हुए ठीक
आज फतेहाबाद जिले में कोरोना के 65 नए केस मिले तथा ठीक होने पर विभाग ने 237 लोगों को डिस्चार्ज किया। वहीं चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। जिले में अब कोरेाना के केसों की संख्या बढ़कर 16 हजार 959 हो गई है। इनमें से करीब साढ़े 15 हजार लोग ठीक हो चुके हैं तथा अब तक जिले में 410 की मौत हुई है।
1523 ने लगवाई वैक्सीन
सोमवार को फतेहाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 29 सेंटरों पर कोरोना से बचाव के टीके लगाए। इन सेंटरों पर कुल 1523 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। गौरतलब है कि जिले में अब तक 1.54 लाख डोग लाभार्थियों को लगाई जा चुकी है।
दिव्यांगों को आज से लगेंगे टीके
जिला में दिव्यांगजनों के लिए मंगलवार, 1 जून को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित 29 केंद्रों पर यह टीकाकरण होगा। इसके अलावा प्रशासन ने मोबाइल टीम भी बनाई है। टीकाकरण केंद्र पर आने वाले असमर्थ दिव्यांगों को घर द्वार पर ही टीकाकरण किया जाएगा। शहरों में टीकाकरण केंद्रों पर दिव्यांगों को लाने के लिए ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की है।
इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि सरकार की हिदायतानुसार दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार, 1 जून को दिव्यांगों को वैक्सीन देने का कार्यक्रम बनाया है। उन्होंने बताया कि शहरों के साथ-साथ गांवों में टीकाकरण होगा। गांव स्तर पर बनाई गई विलेज हेडक्वार्टर टीम के पास भी यह टीकाकरण होगा। इसके लिए ग्राम सचिव व पटवारी की ड्यूटी निर्धारित की गई है। शहरों में भी यह टीकाकरण होगा। फतेहाबाद में तीन, टोहाना व रतिया में दो-दो ई-रिक्शा चलाई जाएगी। नगर परिषद व पालिका के कर्मचारी दिव्यांगों के वैक्सीन के लिए अपना अपेक्षित सहयोग देंगे।
इन सेंटरों पर किया जाएगा टीकाकरण
फतेहाबाद शहर में नायक धर्मशाला, श्रीराम सेवा समिति, वाल्मीकि धर्मशाला, बागवां शास्त्री नगर, जगजीवनपुरा गुरूद्वारा, दुर्गा मंदिर, डॉ. आत्म प्रकाश अस्पताल, गुरूनानक पुरा गुरूद्वारा, शिव मंदिर शिव कॉलोनी, दिवानचंद धर्मशाला, टोहाना शहर में नागरिक अस्पताल, नप कार्यालय व राज नगर पीएचसी में दिव्यांगों के लिए टीकाकरण होगा। रतिया शहर में सीएचसी रतिया, नागरिक अस्पताल, मदर इंडिया स्कूल, इम्पलोइजी कॉलोनी में टीकाकरण होगा। इन स्थानों के लिए दिव्यांगों के लिए ई-रिक्शा की सुविधा दी जाएगी।
जानिए.. जिले में कहां हैं कितने दिव्यांग
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि जिला में 9879 दिव्यांगजन हैं। फतेहाबाद खंड में 2651, भट्टू कलां में 940, भूना में 1486, रतिया में 2319, टोहाना में 1848 तथा जाखल में 635 दिव्यांगजनों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी।