asd
Monday, November 25, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaरोहतक में घर से लापता दो युवकों की अलग-अलग जगहें मिली लाशें

रोहतक में घर से लापता दो युवकों की अलग-अलग जगहें मिली लाशें

रोहतक, 16 सितंबर। रोहतक जिले में वीरवार को दो अलग अलग जगहों पर दो युवकों की लाशें मिलीं। जिनमें एक लाश जनता कॉलोनी चौकी के पास तो दूसरी शव सांपला में समचाना रोड पर पड़ी मिली। शवों के पड़े होने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दोनों स्थानीय जगहों की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ही जगहों पर एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
वीरवार सुबह जनता कालोनी पुलिस चौकी से थोड़ी ही दूर एक युवक की लाश पड़ी हुई थी। लाश के मुंह से झाग निकल रहे थे। पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आसपास के लोगों से उसकी पहचान कराई। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद युवक की पहचान हो सकी। मृतक की पहचान 26 वर्षीय गगनदीप निवासी जनता कॉलोनी के रूप में हुई। इसके बाद उसके परिजनों को मौके पर बुलाया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक बुधवार शाम से अपने घर से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजन भी उसकी तलाश में लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी भी था। हालांकि उसमें मुंह से झाग किस वजह से निकल रहे थे, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी हरपाल सिंह ने बताया कि स्वजनों की तरफ से अभी बयान नहीं दिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
वहीं, गिझी गांव के रहने वाले एक युवक की लाश समचाना रोड पर शराब ठेके के पास पड़ी मिली। सांपला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त कराई। जिसकी पहचान गिझी गांव निवासी 32 वर्षीय पवन के रूप में हुई। प्राथमिक जांच में युवक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। सांपला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पवन को उसके परिवार ने संपत्ति से बेदखल कर रखा था। उसकी मौत कैसे हुई है, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। वहीं, पुलिस प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि पवन बुधवार शाम बाद भैंसरू किसी काम से आया था। मगर रात तक भी वह वापिस नहीं लौटा। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान वीरवार सुबह उसका शव समचाना रोड पर चोटिल हालत में मिला। प्रारंभिक जांच में युवक सड़क हादसे का शिकार होना प्रतीत हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments