चंडीगढ़ में होगी विधायक दल की बैठक, जल्द ही कैबिनेट मीटिंग भी प्रस्तावित
जन सरोकार ब्यूरो | चंडीगढ़
आगामी 3 नवंबर को होने वाले आदमपुर उपचुनाव को लेकर आज चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में आदमपुर चुनाव को लेकर मंथन होगा। इसके अलावा प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर भी विस्तार से चर्चा होगी। यहां बता दें कि जल्द ही हरियाणा मत्री मंडल की बैठक भी होने वाली है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जाने हैं। आज विधायक दल की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ और प्रदेश प्रभारी भी मौजूद रहेंगे।
जल्द मैदान में उतरेंगे स्टार प्रचारक
उपचुनाव में अब तक भाजपा की तरफ से कुलदीप बिश्नोई, रेणुका बिश्नोई और फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ही भव्य के लिए प्रचार करने में लगे हुए हैं। माना जा रहा है कि 20 अक्टूबर के बाद भाजपा स्टार प्रचारकों को प्रचार मैदान में उतारेगी।
सरकार के लिए महत्वपूर्ण है यह उपचुनाव
2024 में पहले लोकसभा और बाद में विधानसभा चुनाव होने हैं, इससे पहले आदमपुर का यह उपचुनाव सेमीफाइनल माना जा रहा है। खास बात है कि इससे पहले सरकार दो उपचुनाव हार चुकी है, ऐसे में यह चुनाव सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण है।