
पानीपत, 13 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): पानीपत की सनौली रोड में चांद बाग कालेानी के एक घर में बड़े भाई ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई की पत्नी और बेटे पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। आरोपी भाई व उसकी दो बेटियों को भी लात-घुंसों से पीटा। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में चांद बाग कालोनी के रहने वाले राजेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। इसी दौरान उसका बड़ा भाई राजकुमार और भाभी सुदेश रानी आए। राजकुमार ने कहा कि आपने उनके दरवाजे की टाइल तोड़ी है। राजेंद्र ने इससे मना कर दिया। राजेंद्र कुमार के अनुसार उसकी भाभी सुदेश रानी ने आवाज लगाकर अपने बेटे मांटू उर्फ महेंद्र को बुला लिया। इसके बाद उन्होंने उस पर व परिवार के अन्य सदस्यों से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि महेंद्र व उसके परिवारों ने राजेंद्र की पत्नी सुनीता और हिमांशु की गर्दन पर चाकू से वार किए। तीनों आरोपितों ने राजेंद्र व उसकी बेटियों को लात-घूंसों से भी पिटाई कर दी। घायल राजेंद्र, सुनीता व हिमांशु को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया। थाना चांदनी बाग पुलिस ने उक्त आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।