जन सरोकार ब्यूरो
फतेहाबाद, 15 अक्टूबर। नशा तस्करों द्वारा अवैध रुप से प्रोपर्टी बनाने के मामले में पुलिस की कार्रवाई आरंभ हो गई है। शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने जाखल की बाजीगर बस्ती में नशा तस्कर दो भाइयों की गैरकानूनी तरीके से बनाई गई बिल्डिंग को जेसीबी की मदद से गिरा दिया। इस दौरान अनेक प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल भी मौजूद रहा।
बता दें कि पुलिस ने इन दिनों नशा तस्करों द्वारा नशा बेचकर नाई गई संपत्ति पर कार्रवाई आरंभ की हुई है। इसी कड़ी में फतेहाबाद शहर के तीन लोग भी पुलिस की लिस्ट में हैं। शनिवार को जिले के कस्बा जाखल में नशा तस्करी के संलिप्त जसबीर व रणजीत के मकान को अधिकारियों ने जेसीबी के माध्यम से गिरवा दिया। यह मकान उनकी मां माया देवी के नाम से था। इस मामले में जाखल नगर पालिका के सचिव रणधीर पूनिया ने बताया कि परिवार को एक सप्ताह पहले नोटिस दे दिया गया था। आज भी उनको मौखिक तौर पर कार्रवाई के लिए बताया गया था। इस कार्रवाई के लिए जाखल के बीडीपीओ संदीप भारद्वाज को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। कार्रवाई के दौरान जाखल थाना प्रभारी जयभगवान, नगर पालिका सचिव रणधीर पुनिया व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। ज्ञात रहे कि जसवीर व रणजीत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के 14 मुकदमे दर्ज हैं।
जाखल में तस्कर भाईयों की अवैध बिल्डिंग पर चला बुल्डोजर
RELATED ARTICLES