asd
Friday, November 22, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaगैंगस्टर लॉरेंस के साथी काला जठेड़ी की 8 दुकानों पर चला बुलडोजर

गैंगस्टर लॉरेंस के साथी काला जठेड़ी की 8 दुकानों पर चला बुलडोजर

जन सरोकार ब्यूरो। सोनीपत

अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए इस समय हरियाणा सरकार यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर बुलडोजर कार्रवाई कर रही है ताकि अपराधियों में सरकार और कानून का खौफ बना रहे। इसी कड़ी में शुक्रवार को सोनीपत के गांव जठेड़ी में कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी द्वारा कब्जा करके बनाई गई अवैध संपत्ति पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। बीसवां मिल-जठेड़ी रोड़ पर इंडस्ट्रियल एरिया के पास बनी 8 दुकानों को सोनीपत प्रशासन ने गिरा दिया। जठेड़ी का एक आरओ प्लांट भी प्रशासन के निशाने पर रहा।

यह निर्माण कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके बना रखा था। जठेड़ी गांव में संदीप उर्फ काला की 7 दुकानों, एक सर्विस स्टेशन और एक आरओ प्लांट पर जिला प्रशासन द्वारा पुलिस की मौजूदगी में कब्जा हटवाओ और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की कमर तोड़ो अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। हालांकि इसे पहले ही खाली कर दिया गया था। सोनीपत एसडीएम ड्यूटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, डीटीपी और पुलिस डीएसपी की अगुआई में ये कार्रवाई हुई। काला जठेड़ी इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है। वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का करीबियों में शामिल है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बुलडोजर अभियान की तारीफ हो रही है।

पुलिस कार्रवाई देखने के लिए लगी भीड़
प्रशासन की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस की कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी थी, लेकिन इस दौरान कोई भी विरोध के लिए नहीं आया और सभी दुकानों को धराशायी होता देखते रहे। बताया गया है कि कुख्यात बदमाश ने ये दुकानें पंचायत की जमीन पर अवैध तरीके से खड़ी की थी। कोई भी उसका विरोध नहीं कर पाया था। प्रशासन की ओर से पिछले दिनों उसे नोटिस जारी कर जमीन खाली करने को कहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अब प्रदेश में गैंगस्टरों और नशा तस्करों पर हो रही कार्रवाई के बीच काला जठेड़ी के अवैध निर्माण पर भी प्रशासन ने पीला पंजा चला दिया। दो दिन पहले शराब तस्कर भूपेंद्र के अवैध कब्जों पर भी प्रशासन ने बुलडोजर चलाया था। काला जठेड़ी के अवैध निर्माण काे गिराने के लिए पुलिस प्रशासन सुबह से ही थाना राई में जुटा था।ड्यूटी मजिस्ट्रेट के न पहुंचने के कारण दोपहर बाद कार्रवाई शुरू की गई। बता दें कि काला जठेड़ी की गिनती फिलहाल गिने चुने कुख्यात बदमाशों में होती है और वह इन दिनों लारेंस के साथ है। काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में है।
दिल्ली और आसपास के इलाके में उसकी तूती बोलती है। संदीप उर्फ काला जठेड़ी सोनीपत के थाना राई क्षेत्र के गांव जठेड़ी का रहने वाला है। सोनीपत प्रशासन ने उसकी कुछ अवैध संपत्ति का पता किया है।

चोरी के मामले से कुख्यात अपराधी तक का सफर
काला जठेड़ी अपराध जगत का एक बहुत बड़ा नाम है। हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, फिरौती वसूलने सरीखे 2 दर्जन के करीब केस विभिन्न थानों में दर्ज हैं। उसे पुलिस ने ऋषिकेश से गर्लफ्रेंड के साथ गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का साथ उसे मिला हुआ है। दिल्ली में चोरी के एक मामले से उसने अपराध जगत में पांव रखा था। पिछले साल तक उसकी गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस की ओर से 7 लाख रुपए का इनाम रखा गया था।

हत्या, फिरौती, प्रॉपर्टी पर कब्जा…दाएं हाथ का खेल
हरियाणा के सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव के निवासी काला ने पिछले करीब 15-16 साल के दौरान आपराधिक दुनिया में तेजी से कदम बढ़ाया। हत्या, अपहरण, लूट, फिरौती, जमीन पर कब्जे जैसे कामों में लिप्त काला जठेड़ी के गैंग में सैकड़ों की संख्या में शूटर शामिल हैं। हरियाणा पुलिस ने उस पर घोषित इनाम की राशि को बढ़ाकर 7 लाख कर दिया था। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी उस पर मकोका लगा रखा है।

झपटमारी से शुरू कर मोस्ट वॉंटेड बन गया
भारत से बाहर दुबई और मलेशिया में बैठकर गैंग ऑपरेट करने वाला जठेड़ी 12वीं पास है। उसने पहले केबल ऑपरेटर का काम शुरू किया लेकिन जल्द ही जुर्म की दुनिया की तरफ मुड़ गया। साल 2004 में जठेड़ी के खिलाफ झपटमारी का केस दर्ज हुआ था। फिर कुछ साल बाद ही हरियाणा के सांपला और फिर गोहाना में हुई हत्याओं में उसका नाम आ गया और फिर उसने मुड़कर नहीं देखा।

सुशील कुमार ने बताया जान का खतरा
रेसलर से गैंगस्टर बन गए सुशील कुमार ने भी दिल्ली में जमीन की खरीद फरोख्त सहित अन्य काले कामों के लिए जठेड़ी के साथ हाथ मिला लिया था। लेकिन बाद में दोनों में दुश्मनी हो गई। दिल्ली के स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की पिटाई के बाद मौत मामले में सुशील गिरफ्तार हो गए। सागर के साथ सोनू महाल नामक शख्स की भी पिटाई हुई थी, जो रिश्ते में काला जठेड़ी का भांजा होने के साथ ही दाहिना हाथ भी माना जाता है।

नीरज बवाना से दुश्मनी, लॉरेंस का साथ
तिहाड़ में बंद कुख्यात नीरज बवाना के दुश्मन काला जठेड़ी के खौफ का आलम क्या है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुशील ने गिरफ्तारी के बाद उससे जान का खतरा बताया था। जठेड़ी गैंग की नजर दिल्ली-एनसीआर की विवादित संपत्तियों पर रहती है। उसे पंजाब-राजस्थान के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का साथ भी हासिल है।

फिल्मी अंदाज में छुड़ा ले गए थे गुर्गे
पिछले साल 2 फरवरी 2020 को गुड़गांव पुलिस संदीप उर्फ काला जठेड़ी को फरीदाबाद अदालत में पेशी के लिए लेकर आई थी। उसे वापस ले जाने के दौरान गुड़गांव मार्ग पर बदमाशों ने पुलिस की बस को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर काला जठेड़ी को छुड़ा लिया था। इस मामले में डबुआ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। तभी से काला जठेड़ी फरार था। नेपाल के रास्ते दुबई निकलने की आशंका जताई गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments