वोट डालने घराेें से निकले लोग, बूथों पर लगने लगी लाइनें
फतेहाबाद। जिले की फतेहाबार व टोहाना नगर परिषद तथा रतिया व भूना नगर पालिका के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है। पहले 2 घंटे में सुबह 9 बजे तक में रतिया में 11.4%, भूना में 11%, फतेहाबाद में 9.8% और टोहाना में 7.9% वोटिंग हुई है। यहां बता दें कि अब तक रतिया में सवा 26 हजार वोटों में से 2992, भूना में सवा 20 हजार वोटों में से 2280, फतेहाबाद में साढ़े 58 वोटों में से 6207 और टोहाना में 47 हजार वोटों में से 4253 वोट पोल हो चुके हैं। माना जा रहा है कि सुबह 9 बजे के बाद वोटिंग जोर पकड़ेगी। इससे यहां बता दें कि मौसम अच्छा होने के चलतेे अब वोटर घरों से निकलने शुरू हो गए हैं जिसके चलते बूथों पर लाइनें लगनी शुरू हो चुकी हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी बूथों पर पुलिसबल तैनात किया गया है तथा संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है।