एडवोकेट राजेश जाखड़ ने शिकायत में लिखा-भव्य बिश्नोई ने शपथ पत्र में खुद पर एक केस दिखाया, दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में चले रहे फौजदारी के 4 मामलों की नहीं दी जानकारी

जन सरोकार ब्यूरो | आदमपुर
आदमपुर उपचुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भव्य बिश्नोई पर अपने नॉमिनेशन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में केस से संबंधित जानकारी छिपाने के आरोप लगाते हुए एडवोकेट राजेश जाखड़ ने मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत भेजकर भव्य बिश्नोई का नामांकन पत्र रद्द करने की मांग की है। आयोग को भेजी गई शिकायत में एडवोकेट राजेश जाखड़ ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में अपने नामांकन में भव्य बिश्नोई ने खुद के खिलाफ सिर्फ मुकदमा दिखाया है जबकि उनके खिलाफ दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में फौजदारी के 4 केस और चल रहे हैं। आरोप है कि भव्य ने तीस हजारी कोर्ट में चल रहे केसों की जानकारी नहीं दी इसलिए उनका नामांकन पत्र रद्द किया जाना चाहिए। खास बात है कि एडवोकेट ने दिल्ली के कोर्ट में चल रहे केसों के नंबर भी भेजे हैं जिनके माध्यम से कोर्ट के पोर्टल पर उक्त केस देखे जा सकते हैं।
आरओ को भी शिकायत, अरविंद केजरीवाल को भी भेजी डिटेल
शिकायतकर्ता एडवोकेट राजेश जाखड़ ने इस पूरे मामले की शिकायत आदमपुर के आरओ यानि रिटर्निंग अधिकारी से भी की है। इसके अलावा शिकायत की एक कॉपी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सतेंद्र सिंंह और भूपेंद्र बेनीवाल को भी भेजी गई है।