ऑनलाइन संवाद के लिए युवाओं से भरवायी जा रही जानकारी, 15-20 युवाओं से बात कर सकते हैं सीएम
जन सरोकार ब्यूरो
आदमपुर। भाजपा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए एक ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम तैयार किया है जिसके तहत सीएम 29 अक्टूबर को आदमपुर के युवाओं के साथ संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा संगठन के पदाधिकारी आदमपुर के युवाओं से ऑनलाइन पोर्टल पर जानकारी भरावा रहे हैं। इसके तहत युवाओं को एक लिंक भेजकर उनसे नाम, गांव का नाम, प्रश्न आदि जानकारियां भरवाई जा रही है। यह पहली बार होगा कि मुख्यमंत्री युवाओं से ऑनलाइन संवाद करेंगे।
मिशन 2024 की तैयारी के लिए ट्रायल
इस ऑनलाइन संवाद के जरिए पार्टी मिशन 2024 की तैयारी भी कर रही है। इस कार्यक्रम का ट्रायल आदमपुर के में होने के बाद पार्टी 2024 के आमचुनाव के लिए प्रदेशभर में सीएम के लिए मनोहर वॉलंटियर तैयार करेगी ताकि जरूरत के समय युवाओं के साथ सीएम संवाद कर सकें। इसके लिए पार्टी ने तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं जिनका ट्रायल आदमपुर में किया जाएगा।
केजरीवाल कर चुके हैं सीधा संवाद
आदमपुर उपचुनाव से पहले हिसार आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी हिसार में युवाओं से सीधा संवाद किया था जिसमें उन्होंने हिसार, रोहतक और फरीदाबाद के युवाओं के सवालों के जवाब दिए थे। यहां बता दें कि आदमपुर उपचुनाव की 3 नवंबर को वोटिंग होनी है तथा 6 नवंबर को नतीजे आएंगे।