3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के प्रचार में आज सहित मात्र 4 दिन बचे
जन सरोकार ब्यूरो
आदमपुर। 3 नवंबर को होने वाले आदमपुर उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है तथा गांवों के स्राथ-साथ रूठों को मनाने का दौर भी शुरू हो गया है, इसके तहत प्रत्याशी और पार्टी के नेता कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी कुलदीप बिश्नोई पर आदमपुर को बदहाल करने के आरोप लगा आने वाले समय में आदमपुर का विकास करने के नाम पर वोट मांग रही है वहीं भाजपा और कुलदीप बिश्नोई अगले 2 साल में आदमपुर को खुशहाल करने का वादा कर वोट मांग रहे हैं। वहीं पंजाब और दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य का नारा दे सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी आदमपुर में भी शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर वोट मांग रही है। वहीं इनेलो पार्टी कुरडाराम को किसानों का सच्चा हितैषी बताकर लोगों को अपनी और आकर्षित करने में लगी हुई है।
प्रचार में मात्र 4 दिन का समय बाकी
उपचुनाव के लिए पार्टियों 1 नवंबर शाम 5 बजे तक प्रचार कर सकती हैं। इस प्रकार चुनाव प्रचार में मात्र 4 दिन का समय बाकी बचा है। अगले चार दिनों में सभी पार्टियों के बड़े नेता आदमपुर में आएंगे और अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे। 1 नवंबर को बाहरी नेताओं को आदमपुर से बाहर जाना होगा।
आप प्रत्याशी ने दिया मैं हूं बागड़ी का नारा
आदमपुर उपचुनाव में 2024 की जमीन देख रही आम आदमी पार्टी जहां शिक्षा और स्वास्थय पर वोट मांग रही है वहीं पार्टी प्रत्याशी ने गांवों में मैं हूं बागड़ी लिखे पोस्टर लगवाए है। सतेंद्र सिंह के इस पोस्टर को जेपी के दिए बयान बागड़ी और गादड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।