रोमांचक हो चुके आदमपुर उपचुनाव में प्रचार के लिए आज और कल का दिन बाकी
जन सरोकार ब्यूरो
आदमपुर। 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में प्रचार के लिए मात्र 2 दिन का समय बचा है। ऐसे में गठबंधन सरकार ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार को सीएम मनोहरलाल ने आदमपुर के युवाओं से ऑनलाइन संवाद किया था तथा आज डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई के लिए प्रचार करने आएंगे। दुष्यंत चौटाला आदमपुर के गांव बालसंबंध में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद कई कार्यक्रमों से शिरकत कर वोट मांगेंगे।
दिल्ली और पंजाब सीएम का रोड शो
आम आदमी पार्टी आदमपुर का उपचुनाव दिल्ली मॉडल तथा शिक्षा-स्वास्थ्य के मुद्दे पर लड़ रही है। आज प्रत्याशी सतेंद्र सिंह के पक्ष में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रोड शो करेंगे। माना जा रहा है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान भी रोड शो में शामिल होंगे। इसके अलावा पार्टी प्रत्याशी सतेंद्र सिंह ने मैं हूं बागड़ी का नारा भी दिया हुआ है।
पिछला लोकसभा आमने-सामने लड़े थे भव्य-दुष्यंत
यहां बता दें कि साल 2019 में हुए पिछले लोकसभा आम चुनाव में दुष्यंत चौटाला और भव्य बिश्नोई आमने-सामने चुनाव लड़े थे। इस चुनाव में भव्य बिश्नोई को पौने दो लाख तथा दुष्यंत चौटाला को 2 लाख से अधिक वोट मिले थे। उस समय भव्य बिश्नोई कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे।
1 नवंबर को सीएम की रैली
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल आदमपुर में एक विशाल जनसभ को संबोधित करेंगे। इस रैली में भाजपा-जजपा के नेता एक मंच पर दिखेंगे। भजनलाल परिवार के सभी सदस्य चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को रैली में आने का निमंत्रण भी दे रहे हैं। माना जा रहा है कि रैली में सीएम आदमपुर की जनता को चुनाव बाद बड़ा तौहफा देने का वादा कर सकते हैं।
कुरड़ाराम के पक्ष में ओपी चौटाला करेंगे जनसभा
इनेलो पार्टी के प्रत्याशी कुरड़ाराम के पक्ष में आज आज ओपी चौटाला जनसभा करेंगे और वोटों की अपील करेंगे। वहीं इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला आदमपुर उपचुनाव में भजनलाल परिवार के लिए प्रचार करने पर जजपा नेताओं पर लगातार कटाक्ष कर रहे हैं। अभय सिंह का कहना है कि भजनलाल ने दो बार चौधरी देवीलाल से राज छीना था तथा अब जजपा के लोग उनके पोते के ही वोट मांग रहे हैं।