बैठक में भाजपा-जजपा उम्मीदवार के विरोध करने को लेकर भी बनाई जाएगी रणनीति
जन सरोकार ब्यूरो | अादमपुर
किसानों की मांगे पूरी नहीं होने, मुआवजा जारी नहीं होने तथा केंद्र सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने को लेकर आज आदमपुर तहसील में किसान मोर्चा की अहम बैठक चल रही है। बैठक में मोर्चा के पदाधिकारी इस चुनाव में किसानों के मुद्दों को लेकर भाजपा-जजपा प्रत्याशी को घेरने की रणनीति बनाएंगे। यहां बता दें कि आदमपुर विधानसभा के किसानों को पिछले साल जलभराव और सुंडी के कारण खराब हुई फसलों का अब तक मुआवजा जारी नहीं हो पाया है। बता दें कि मुआवजा राशि मंजूर तो हो चुकी है लेकिन आचार संहिता लगने के कारण किसानों के खाते में जारी नहीं हो पाई है। इसी को लेकर किसान काफी नाराज हैं।
चढ़ूनी कर चुके विरोध का एलान
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों से आदमपुर उपचुनाव को लेकर राय मांगी थी कि विरोध किया जाए या नहीं तथा किसका समर्थन किया जाए। इसके बाद चढ़नी ने मांगे पूरी नहीं होने क हवाला देते हुए भव्य बिश्नोई का विरोध करने का फैसला लिया था।