कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई सीट पर 3 नवंबर को है वोटिंग
जन सरोकार ब्यूरो | आदमपुर
3 नवंबर को होने वाले आदमपुर उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब आदमपुर की जनता को स्टार प्रचारकों के आने का इंतजार है। स्टार प्रचारकों के आने से ही चुनाव में जोश आएगा और काफी हद तक तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि चुनाव किस तरफ जा रहा है। भाजपा के स्टार प्रचारक 21 अक्टूबर से पहुंचना शुरू होंगे तथा कांग्रेस के स्टार प्रचारक 24 अक्टूबर से आदमपुर में प्रचार शुरू करेंगे। वहीं आम आदमी पार्टी के 25 विधायक और कई मंत्री आएंगे तथा इनेलो की तरफ से पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला सहित कई नेता पहुंचेगे।
भाजना ने 35 और कांग्रेस ने बनाए हैं 39 स्टार प्रचारक
उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुकी है। भाजना ने 35 और कांग्रेस ने 39 स्टार प्रचारक बनाए हैं। इस समय भाजपा के भव्य बिश्नोई के लिए उनके पिता कुलदीप बिश्नोई, माता रेणुका और चाचा दुड़ाराम ही प्रचार कर रहे हैं।
आज चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक
आगामी 3 नवंबर को होने वाले आदमपुर उपचुनाव को लेकर आज चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में आदमपुर चुनाव को लेकर मंथन होगा। इसके अलावा प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर भी विस्तार से चर्चा होगी। यहां बता दें कि जल्द ही हरियाणा मत्री मंडल की बैठक भी होने वाली है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जाने हैं। आज विधायक दल की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ और प्रदेश प्रभारी भी मौजूद रहेंगे।
सरकार के लिए महत्वपूर्ण है यह उपचुनाव
2024 में पहले लोकसभा और बाद में विधानसभा चुनाव होने हैं, इससे पहले आदमपुर का यह उपचुनाव सेमीफाइनल माना जा रहा है। खास बात है कि इससे पहले सरकार दो उपचुनाव हार चुकी है, ऐसे में यह चुनाव सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण है।