झज्जर, 19 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): हरियाणा में जबरन वसूली और रंगदारी मांगने के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं। अब झज्जर के गांव दादरी तोए में एक ज्वैलर को जबरन वसूली के लिए धमकी मिली है। बदमाश के हौसले इतने बुलंद की उसने व्यापारी को घर आकर धमकी देते हुए उससे 24 लाख रुपए मांगे। पैसे नहीं देने पर बेटे को और उसे जान से मारने की धमकी दी। झज्जर सदर थाना पुलिस ने आरोपीके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
झज्जर जिला के गांव दादरी तोए के रहने वाले नरेश कुमार ने गांव में ही ललित ज्वैलस नाम से दुकान कर रखी है। नरेश के अनुसार 11 अगस्त को गांव के ही सन्नी नाम क व्यक्ति ने उसे व्हाट्एप्प पर काल की। इसके बाद सन्नी घर पर आया और े धमकी दी कि व्हाट्सऐप कॉल क्यों नहीं उठाई। उसका फोन भी छीन लिया। धमकी दी कि 2 दिन का समय है, चुपचाप पैसे दे देना, वरना अंजाम बुरा होग। इससे पहले भी 23 जून क सन्नी उनके घर आया और बोला कि 24 लाख दो वरना तुझे और तेरे बेटे को उठा ले जाउंगा। नरेश ने सन्नी से पूछा कि उसने तो कोई पैसे नहीं ले रखे, फिर वह किस बात के पैसे मांग रहा है। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर नरेश ने सदर पुलिस को सूचना दी और बताया कि सन्नी के साथ उसका कोई लेन देन नहीं है। आरोपी उससे जबरन वसूली करना चाहता है। सदर पुलिस ने जांच के बाद सन्नी के खिलाफ धारा 384 सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
सुनार को फोन कर मांगे 24 लाख, न देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी
RELATED ARTICLES