दूसरे चरण के 9 और 12 नवंबर को होने हैं चुनाव, तीसरे चरण की घोषणा पेंडिंग
जन सरोकार ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रदेश के 9 जिलों में पहले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के प्रचार का शाेर आज शाम 5 बजे थम जाएगा। बता दें कि 9 जिलों में 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को वोटिंग होनी है। इन जिलों में 30 अक्टूबर को जिला परिषद और ब्लॉक समिति तथा 2 नवंबर को पंच और सरपंच पद के लिए वोटिंग होगी।
दूसरे चरण में आज नामांकन का अंतिम दिन
वहीं सिरसा सहित प्रदेश के 9 जिलों में दूसरे चरण में आयोजित होने वाले पंचायत चुनावों के लिए नामांकन पत्र भरने का आज अंतिम दिन है। इन 9 जिलों में 9 नवंबर और 12 नवंबर को वोटिंग होगी। 9 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति तथा 12 को पंच व सरपंच पद के लिए मतदान होगा।
आदमपुर उपचुनाव के बाद तीसरा चरण
फतेहाबाद, हिसार और फरीदाबाद सहित प्रदेश के चार जिलों में पंचायत चुनाव तीसरे चरण में होने हैं। तीसरे चरण की अब तक घोषणा नहीं हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार तीसरे चरण के पंचायत चुनाव का शैड्यूल आदमपुर उपचुनाव की वोटिंग होने के बाद किया जाएगा तथा पंचायत चुुनाव नवंबर के अंति सप्ताह में होंगे।