यमुनानगर में किसानों ने भाजपा कार्यकारिणी बैठक के दौरान जमकर हंगामा किया था और बैरिकेड तोड़ दिए थे
यमुनानगर। जगाधरी के रामलीला भवन में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के दौरान शनिवार को उत्पात करने के आरोप में पुलिस ने किसान आंदोलनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला थाना शहर जगाधरी के एसएचओ सुरेश कुमार की शिकायत पर दर्ज किया है। पुलिस ने दर्जन भर किसानों को नामजद किया है। अन्य की पहचान की जा रही है। पुलिस ने किसानों पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया है।
एसएचओ सुरेश कुमार ने शिकायत में कहा कि जगाधरी के रामलीला भवन में शनिवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं की मीटिंग थी। उनकी मौके पर वीआइपी ड्यूटी लगी हुई थी। इसी दौरान किसान यूनियन के कुछ लोग हाथों में झंडे लेकर वहां पर आ गए। किसानों ने वाट्सएप पर अपने चढूनी ग्रुप, राकेश टिकैत ग्रुप व सीपीएम ग्रु में मंत्रियों के आने की सूचना फैलाकर काफी संख्या में किसानों को वहां पर एकत्रित कर लिया।