दिल्ली, 30 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): दिल्ली की आबाकरी पॉलिसी में गड़बड़ी के मामले को लेकर जांच कर रही सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया के लॉकर की तलाशी ले रही है। जांच एजैंसी के अधिकारी गाजियाबाद में पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में हैं। इसी शाखा में सिसोसिदया का लॉकर है। सीबीआई ने फिलहाल, बैंक के गेट बंद करके जांच शुरू कर दी गई है। सिसोदिया बैंक में अपनी पत्नी के साथ मौजूद हैं। यह नियम है कि बैंक लॉकर को उसके खाताधारक की अनुमति और उपस्थिति के बिना नहीं खोला जाता है, इसलिए मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा को यहां बुलाया गया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम बनने से पहले मनीष सिसोदिया गाजियाबाद के इसी वसुंधरा इलाके में रहते थे। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा विधायको ंकी ओर से दिल्ली विधानसभा परिसर में सोमवार रात से धरना जारी है, तो आप विधायकों ने उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली विधानसभा के भीतर धरना दिया।
सीबीआई ने बैंक के गेट बंद कर सिसोदिया के लॉकर की तलाश की शुरू
By jan sarokar
| Last Update :
0
23
RELATED ARTICLES