सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में सरकार ने कहा दो दिन कर देंगे परीक्षा को लेकर निर्णय, वीरवार को अलगी सुनवाई
दिल्ली, 31 जून। कोरोना महामारी के चलते स्थगित की गई सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार दो दिन में यह निर्णय करेगी की परीक्षाएं आयोजित होंगी या रदद्। इसकों लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सरकार ने कोर्ट से यह कहते हुए वीरवार तक का समय मांगा है कि वह अगले दो दिन में इस बात का निर्णय कर लेंगे की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी या नहीं। इस मामले को लेकर अब अगली सुनवाई वीरवार को होगी। यहां बता दें कि परीक्षाओं के आयोजन को लेकर बीते दिनों हुई राज्यों की बैठक में कई राज्यों ने परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सहमति जताई थी तथा कुछ राज्यों ने इस पर चिंता जाहिर की थी। अब देखना होगा की केंद्र सरकार अगले दो दिनों में परीक्षा को लेकर क्या निर्णय लेती है।