केंद्रीय मंत्रीमंडल ने मानी सीएसीपी की सभी सिफारिशें, दलहन का भी बढ़ा एमएसपी
जन सरोकार ब्यूरो | दिल्ली
सोमवार को पीएम मोदी द्वारा किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने के बाद अगले ही दिन आज केंद्र सरकार ने किसानों को दीपावली का बढ़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्रीमंडल ने गेहूं और सरसों सहित कई दलहन फसलों के एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इसके लिए केंद्र ने सीएसीपी की सभी सिफारिशें मानते हुए फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया है। गेहूं के समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल 110 और सरसों के समर्थन मूल्य में 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा दलहन के समर्थन मूल्य में 500 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है।
हरियाणा–पंजाब है गेहूं का कटोरा
यहां बता दें कि गेहूं के समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल 110 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जो हरियाणा और पंजाब तथा यूपी के किसानों के लिए बड़ी सौगात है क्योंकि इन्ही राज्यों में गेहूं का सबसे अधिक उत्पादन होता है। इसके अलावा हरियाणा और राजस्थान में सरसों का उत्पादन भी अच्छा होता है।