जन सरोकार ब्यूरो
फतेहाबाद, 8 नवंबर। फतेहाबाद में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एग्जाम में नकल कराने का मामला सामने आया है। सिरसा रोड स्थित महाराजा अग्रसेन स्कूल में ड्यूटी पर तैनात एक निरीक्षक ही परीक्षार्थियों को नकल करवाते हुए सीईटी में कैद हुआ। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में देखा गया। आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए उसी दौरान निरीक्षक की ड्यूटी बदलवा दी थी और अब निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी।
HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इस बार परीक्षा में पूरी सतर्कता थी। नकल पर रोक के लिए हाईटेक तरीके अपनाए गए। हर परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी सर्विलांस पर लिया हुआ था। 6 नवंबर को सुबह के सत्र में फतेहाबाद के महाराजा अग्रसेन स्कूल के परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक (इंविजिलेटर) एक परीक्षार्थी से उत्तर पूछ कर दूसरे को बता रहा था।
सीसीटीवी फुटेज में जब यह सब कुछ देखा तो तुरंत एक्शन लिया गया, तुरंत उसकी ड्यूटी बदलवा दी गई। दो बार उसने ऐसा किया तो सुपरिटेंडेंट को बताया गया। अब जिला प्रशासन को उक्त इंविजिलेटर के खिलाफ कार्रवाई करने को लिखित में कहा जाएगा। ऐसे मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंचकूला में बने कंट्रोल रूम में 27 एलईडी लगाई गई थीं, जिन पर 1200 परीक्षा केंद्रों को जोड़ा गया था। हर परीक्षा केंद्र पर लगातार नजर रखी जा रही थी।
केंद्र अधीक्षक ने नकल से नकारा
अभ्यर्थी के पास संबंधित निरीक्षक खड़ा था। इस पर एचएसएससी को शक हुआ कि नकल करवाई जा रही है। एचएसएससी की टीम मौके पर आई थी और उन्होंने अच्छी तरह से सत्यापन किया। इसके अलावा कक्षा में मौजूद अभ्यर्थियों से भी पूछा। मगर नकल करवाने का कोई मामला सामने नहीं आया। इस संबंध में टीम लिखित में लेकर भी गई है। अब दोबारा लिखित में मांगा गया है तो भी दे दिया गया है। – किरण चौधरी, अधीक्षक, परीक्षा केंद्र, महाराजा अग्रसेन स्कूल।